Credit Cards

Hot Stocks : एचडीएफसी एएमसी, Century Textiles और Asahi India के स्टॉक्स में 17% तक कमाई के मौके

निफ्टी के लिए 19,562 के लेवल पर सपोर्ट है। इसके टूटने पर इसे 19,200 पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में इसके लिए पहला रेसिस्टेंस 20,200 पर होगा। इस लेवल को पार करने के बाद इसे 20,400 के लेवल पर रेसिस्टेंस मिलेगा

अपडेटेड Jul 21, 2023 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
HDFC AMC के स्टॉक में दिसंबर 2019 से करेक्शन देखने को मिला है। इसने लोअर साइड में 1,610 रुपये से लेकर हायर साइड में 2,250 रुपये पर सॉलिड सपोर्ट बेस बनाया है। हाल में इसने डबल बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। यह अपवॉर्ड ट्रेंड की शुरुआत का संकेत है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nifty मंथली चार्ट्स पर अपने लाइफ-टाइम हाई लेवल पर कप एंड हैंडल पैटर्न के ब्रेकआउट से ऊपर टिका हुआ है। वीकली चार्ट्स पर यह अप्रैल 2023 से ही लगातार हायर टाप-हायर बॉटम बना रहा है। हमने निफ्टी को अप्रैल 2023 से अपने 13-डे EMA के सपोर्ट लेवल रेस्पेक्ट करते देखा है। यह प्राइमरी बुलिश ट्रेंड में स्ट्रॉन्ग स्ट्रेंथ का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI सभी टाइम फ्रेम पर 65 के ऊपर बना हुआ है। निफ्टी के लिए 19,562 के लेवल पर सपोर्ट है। इसके टूटने पर इसे 19,200 पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में इसके लिए पहला रेसिस्टेंस 20,200 पर होगा। इस लेवल को पार करने के बाद इसे 20,400 के लेवल पर रेसिस्टेंस मिलेगा।

    GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि अभी कुछ स्टॉक्स में कमाई के बेहतर मौके दिख रहे हैं। निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है :

    HDFC Asset Management Company

    इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,520 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 2,950 रुपये है। इसमें 2,350 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 17 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। HDFC AMC के स्टॉक में दिसंबर 2019 से करेक्शन देखने को मिला है। इसने लोअर साइड में 1,610 रुपये से लेकर हायर साइड में 2,250 रुपये पर सॉलिड सपोर्ट बेस बनाया है। हाल में इसने डबल बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। यह अपवॉर्ड ट्रेंड की शुरुआत का संकेत है। डेली टाइम फ्रेम पर यह स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। इससे स्टॉक में अपट्रेंड की मौजूदगी की पुष्टि होती है। वीकली टाइम फ्रेम पर RSI पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है। यह 60 से ऊपर बना हुआ है।


    यह भी पढ़ें : Larsen & Toubro : 25 जुलाई को शेयर बायबैक और डिविडेंड पर होगा फैसला, जानिए कब है रिकॉर्ड डेट

    Century Textiles and Industries

    इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 971.75 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 1,120 रुपये है। इसमें 900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 15 फीसदी तक कमाई हो सकती है। Century Textiles का शेयर स्ट्रॉन्ग मोमेंटम दिखा रहा है, क्योंकि यह अपने रिकॉर्ड हाई की तरफ बढ़ रहा है। इसके अलावा जून 2023 के आखिर में वीकली टाइम फ्रेम पर बेयरिश चैनल का ब्रेकआउट देखने को मिला है। यह शेयर में अपवॉर्ड ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। RSI ने ब्रेकआउट दिखाया है। कुल मिलाकर यह शेयर शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

    Asahi India Glass

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 558.65 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 650 रुपये है। इसमें 520 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसमें छोटी अवधि में 16 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। Asahi India में करेक्शन दिखा है। इसकी वजह यह है कि जनवरी 2023 के बाद यह लोअर हाई-लोअर लो फॉर्मेशन में नहीं दिखा है। वीकली चार्ट पर इसने अच्छे वॉल्यूम के साथ रेक्टेंगल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। इससे इस स्टॉक में बुलिश स्ट्रक्चर की पुष्टि होती है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने लास्ट ट्रेडिंग सेशन में बुलिश फ्लैग पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। यह स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। इससे भी स्टॉक में बुलिश सेंटीमेंट की मौजूदगी का पता चलता है। वीकली टाइम फ्रेम पर RSI बढ़ रहा है। यह 60 के ऊपर बना हुआ है। यह पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी का संकेत है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।