Credit Cards

Hot Stocks : इंडियन बैंक, CARE Ratings और Linde India के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 12% तक की कमाई

पिछले हफ्ते निफ्टी को 20,000 के करीब रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा था। यह 7 जुलाई के बाद पहली बार अपने 5-डे EMA के नीचे बंद हुआ। हालांकि, यह अब भी अपने 20, 50 और 100-डे EMA से ऊपर टिका हुआ है। यह सभी टाइम-फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है

अपडेटेड Jul 25, 2023 पर 9:49 AM
Story continues below Advertisement
डेरिवेटिव में हमने 19,400-19,500 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखी है। यह 19,450 पर 20-डे का EMA है भी। इसके अलावा 19,500 का पिछले रेसिस्टेंस लेवल अब सपोर्ट लेवल बन जाएगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    मार्केट में 24 जुलाई को लगातार दूसरे दिन प्रॉफिट-बुकिंग हुई। Nifty ने दिन के सबसे हाई लेवल से 100 अंक गिर गया। यह 0.37 फीसदी यानी 73 अंक गिरकर 19,672 पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते निफ्टी को 20,000 के करीब रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ा था। यह 7 जुलाई के बाद पहली बार अपने 5-डे EMA के नीचे बंद हुआ। हालांकि, यह अब भी अपने 20, 50 और 100-डे EMA से ऊपर टिका हुआ है। यह सभी टाइम-फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है। निफ्टी के डेली चार्ट पर RSI ओसिलेटर ओवरबॉट जोन से बाहर आ गया है। इससे इंडेक्स में थोड़ी गिरावट दिख सकती है। हालांकि, RSI ने कोई निगेटिव डायवर्जेंस नहीं दिखाया है। इससे गिरावट सीमित रह सकती है।

    डेरिवेटिव में हमने 19,400-19,500 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखी है। यह 19,450 पर 20-डे का EMA है भी। इसके अलावा 19,500 का पिछले रेसिस्टेंस लेवल अब सपोर्ट लेवल बन जाएगा। इसलिए गिरावट की स्थिति में 19,400-19,500 निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट लेवल हो सकता है। निफ्टी के लिए पॉजिशनल सपोर्ट 19,100 हो सकता है, यह लेवल अपवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से आया है। निफ्टी का पॉजिशनल ट्रेंड तब तक बुलिश बना रहेगा जब तक इसमें 19,100 से ऊपर कारोबार होता रहेगा। गिरावट की स्थिति में 19,400-19,500 को लॉन्ग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए क्लोजिंग बेसिस पर 19,100 पर स्टॉपलॉस लगाना होगा।

    यह भी पढ़ें : भारतीय कारोबारी ने लंदन में खरीदा 1160 करोड़ रुपये का घर, पिछले कुछ सालों में प्रॉपर्टी की सबसे बड़ी डील


    टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:

    CARE Ratings

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 753 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 815-845 रुपये है। इसमें 753 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। Care Ratings के स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 12 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने वीकली चार्ट पर हाई वॉल्यूम के साथ डाउनवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। वीकली चार्ट पर यह स्टॉक हायर टॉप हायर बॉटम बनाता आ रहा है। Plus DI (डायरेक्शनल इंडिकेटर) Minus DI से ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि ADX (एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स) लाइन 25 से ऊपर है। यह इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है।

    Linde India

    इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। Linde India का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 4,594 रुपये है। इसमें 4,350 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 4,880-5,000 रुपये है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 9 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इस शेयर ने वीकली चार्ट पर मल्टीपल टॉप रेसिस्टेंस से ब्रेकआउट किया है। वीकली चार्ट पर यह हायर टॉप हायर बॉटम बनाता आ रहा है। इस शेयर का प्राइमरी ट्रेंड पॉजिटिव है, क्योंकि यह अपने 50, 100 और 200-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। मोमेंटम ओसिलटेर्स जैसे RSI और MFI ऊपर की तरफ जा रहे हैं। ये डेली चार्ट पर 60 से ऊपर बने हुए हैं, जो स्टॉक में करेंट अपट्रेंड में स्ट्रेंथ का संकेत है।

    Indian Bank

    इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। Indian Bank के शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 335.90 रुपये है। इसमें 316 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 360-372 रुपये है। इसमें 2-3 हफ्तों में 11 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इसने डेली चार्ट पर हायर वॉल्यूम के साथ ब्रेक आउट किया है। सितंबर 2018 के बाद यह सबसे हाई लेवल पर बंद हुआ है। इस स्टॉक के प्राइमरी और इंटरमीडिट ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहे हैं, क्योंकि यह अपने सभी अहम एवरेजेज से ऊपर टिका हुआ है। एक सेक्टर के रूप में PSU Banks शॉर्ट टर्म चार्ट पर स्ट्रेंथ दिखा रहा है। RSI ओसिलेटर (11) ऊपर जा रहा है। डेली चार्ट पर यह 60 के ऊपर है। यह स्टॉक में स्ट्रेंथ का संकेत है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।