Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में ही करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Hot Stocks: इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs की शॉर्ट पोजीशन अपने मल्टीमंथ हाई पर पहुंच गई है। ऐसे में अगर बाजार को बजट पसंद आता है तो फिर इसमें हमें एक शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Feb 01, 2023 पर 11:38 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks: केपीआईटी टेक्नोलॉजीज में 695 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 874 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    PRAVESH GOUR Swastika Investmart

    Hot Stocks: निफ्टी 17400 के ऊपर टिका हुआ है। अब इसके लिए 200-DMA यानी 17300 के आसपास बड़ा सपोर्ट देखने को मिल रहा है। ऊपर की तरफ 17,950–18,000 के जोन में निफ्टी के लिए रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी इस जोन को पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें एक शॉर्ट-कवरिंग रैली आती दिखेगी और ये तेजी 18200-18500 की तरफ जाती दिखेगी।

    दूसरी तरफ क्लोजिंग बेसिस पर Bank Nifty भी 40000 के मनोवैज्ञानिक सपोर्ट को बनाए हुए है। जबकि इसका 200-DMA 39000 के आसपास स्थित है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 41500 के आसपास स्थित 100-DMA निफ्टी के लिए बाधा बना हुआ है। अगर निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर अगली तेजी में निफ्टी 42000–42500 की तरफ जाता दिख सकता है।


    उधर इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs की शॉर्ट पोजीशन अपने मल्टीमंथ हाई पर पहुंच गई है। ऐसे में अगर बाजार को बजट पसंद आता है तो फिर इसमें हमें एक शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है।

    स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के प्रवेश गौर की तीन टॉप पिक्स जिनमें 2-3 में ही हो सकती है जोरदार कमाई

    KPIT Technologies: Buy | LTP: Rs 763 | केपीआईटी टेक्नोलॉजीज में 695 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 874 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 में ही इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Ratnamani Metals and Tubes: Buy | LTP: Rs 2,220 |रत्नामनी मेटल्स में 2057 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 2,574 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 में ही इस स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    बजट भाषण शुरू होते ही झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 अंक बढ़कर वापस 60 हजार के पार

    Mahindra CIE Automotive: Buy | LTP: Rs 395 | महिंद्रा सीआईई में 359 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 454 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 2-3 में ही इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Pravesh Gour

    Pravesh Gour

    First Published: Feb 01, 2023 11:36 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।