Get App

Hot Stocks: निफ्टी ऑल टाइम हाई की ओर, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर

Hot Stocks: निफ्टी ने 18000 और 18100 की बड़ी बाधा को तोड़ दिया है। यहां से अब इसमें और तेजी की संभावना बनती है। आगे हमें निफ्टी 18600 के अपने ऑल टाइम हाई को पार करके और ऊपर जाता नजर आ सकता है

Translated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 9:51 AM
Hot Stocks: निफ्टी ऑल टाइम हाई की ओर, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर
ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वो निफ्टी में क्लोजिंग बेसिस पर 17900 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन होल्ड करें

NANDISH SHAH

Hot Stocks: सोमवार को निफ्टी में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली थी। बाजार को बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, रियल एस्टेट और तेल गैस शेयरों से मदद मिली। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से एक दायरे में घूमने के बाद सोमवार के कारोबारी सत्र के आखिरी दौर में निफ्टी ने ऊपर की तरफ ब्रेकआउट देते हुए 44 अंक की बढ़त के साथ क्लोजिंग की। सोमवार को निफ्टी 17 जनवरी 2022 के बाद अपने हाईएस्ट लेवल पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम जैसे पॉजिटिव चार्ट पैटर्न सुरक्षित बने हुए हैं। इसके अलावा 50 Day EMA भी अपने 200 Day EMA के ऊपर टिका हुआ है, जो निफ्टी में लॉन्ग टर्म बुलिश ट्रेंड बने रहने का संकेत है।

RSI और MFI जैसे मोमेटंम इंडीकेटर भी डेली चार्ट पर करेंट अपट्रेंड में टिकाऊपन का संकेत दे रहे हैं। डेरिवेटिव आकंड़ों पर नजर डालें तो 17900-18000 की स्ट्राइक पर हमें काफी एग्रेसिव पुट राइटिंग देखने को मिली है। यह लेवल 17959 के हाल के स्विंग लो के साथ संयोग करता है। ऐसे में नीचे की तरफ अब निफ्टी के लिए 17900 और 18000 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें