Hot Stocks : एनएलसी इंडिया, Shyam Metalics और KIMS पर लगाएं दांव, शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई

मार्केट खुलते ही नया ऑल-टाइम हाई बना देने के बाद निफ्टी के लिए 19,000 बड़ा रेसिस्टेंस दिख रहा है। इसे पार कर लेने के बाद निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 19,191 होगा। गिरावट की स्थिति में पहला सपोर्ट 18,660 पर है। इसके बाद 18,550 और 18,450 पर सपोर्ट मिलेगा

अपडेटेड Jun 29, 2023 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty ने अपने 50-DMA का रेस्पेक्ट किया है। यह 20-DMA से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है। अब 44,500-44,800 के लेवल की तरफ बढ़ने के दौरान थोड़ा मुनाफावसूली दिख सकती है।

Nifty में उसके 18,888 ऑल टाइम हाई के नजदीक थोड़ा करेक्शन देखने को मिला। उसके बाद से यह 18,660-18,550 के डिमांड जोन का रेस्पेक्ट करता दिख रहा है। इस बात की काफी संभावना है कि निफ्टी इस हफ्ते अपना नया ऑल-टाइम बना देगा। लेकिन, 19,000 इसके लिए बड़ा रेसिस्टेंस दिख रहा है। इसे पार कर लेने के बाद निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 19,191 होगा। गिरावट की स्थिति में पहला सपोर्ट 18,660 पर है। इसके बाद 18,550 और 18,450 पर सपोर्ट मिलेगा।

Bank Nifty ने अपने 50-DMA का रेस्पेक्ट किया है। यह 20-DMA से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है। अब 44,500-44,800 के लेवल की तरफ बढ़ने के दौरान थोड़ा मुनाफावसूली दिख सकती है। गिरावट की स्थिति में अगर यह 50-DMA के नीचे फिसल जाता है तो इसके 42,700 की तरफ बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। इसका 50-DMA अभी 43,500 है।

यह भी पढ़ें : SBI के शेयरों में आज दिखेगी हलचल, एसबीआई पेंशन में खरीदेगी एसबीआई कैपिटल की 20% हिस्सेदारी


Swastika Investment के रिसर्च हेड संतोष मीणा का मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाया जा सकता है:

NLC India

इस स्टॉक को खरीदने का सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 101.35 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 114 रुपये है। इसमें 95.5 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 12.5 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। यह स्टॉक अपस्लोपिंग चैनल फॉर्मेशन दिखा रहा है। यह पॉजिटिव ट्रेंड है। इसके अलावा हाल में बुलिश फ्लैग फॉर्मेशन दिखा है। यह नए एक्सपैंशन फेज का संकेत देता है। यह ध्यान देने वाली बात है कि 20-DMA शॉर्ट टर्म के लिए एक सपोर्ट लेवल के रूप में बड़ी भूमिका निभा रहा है। दूसरे टेक्निकल इंडिकेटर्स भी पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत दे रहे हैं। RSI ने 50 के सपोर्ट लेवल से पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इससे बुलिश सेंटिमेंट की मजबूती का पता चलता है। MACD और ADX भी करेंट मोमेंटम को सपोर्ट कर रहे हैं।

Krishna Institute of Medical Sciences

इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,801 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 2,000 रुपये है। इसमें 1,700 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में अगले 2-3 हफ्तों में 11 फीसदी रिटर्न कमाने की गुंजाइश दिख रही है। इस शेयर में अभी बुलिश मोमेंटम दिख रहा है। इसने डायग्नोल इनवर्स हेड एंड शॉल्डर फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिखाया है। इसे आम तौर पर बुलिश पैटर्न माना जाता है। इसके अलावा अपस्लोपिंग ट्रेंडलाइन से भी ब्रेकआउट दिखा है। यह शेयर अपनी ट्रेंडलाइन से ऊपर पॉजिशन बनाए रखने में कामयाब रहा है। यह भी बुलिश आउटलुक का संकेत है। इस शेयर के लिए 1,735-1,700 रुपये का लेवल अगला डिमांड जोन दिख रहा है। इस शेयर में इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है।

Shyam Metalics & Energy

इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 366 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 412 रुपये है। इसमें 346 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 12.5 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक में 335 के हॉरिजेंटल हर्डल से ब्रेकआउट दिखा है। इस दौरान वॉल्यूम हाई रहा। अपने ब्रेकआउट लेवल को रिटेस्ट करने के बाद यह स्टॉक बुलिश मोमेंटम फिर से शुरू होने का संकेत दे रहा है। इसके लिए 385 रुपये अगला रेसिस्टेंस लेवल होगा। अगर यह इस लेवल को पार करने में सफल हो जाता है तो अगला टारगेट 412 रुपये और उसके बाद 425 रुपये होगा। इस इस स्टॉक में इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। यह भी पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत है।

(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Jun 28, 2023 9:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।