Credit Cards

Hot Stocks : ओरिएंट सीमेंट, Suprajit Engineering और महिंद्रा हॉलीडेज में शॉर्ट टर्म में 14% तक प्रॉफिट कमाने का मौका

निफ्टी का प्राइमरी और इंटरमीडियट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह 20, 50, 100 और 200 -डे EMA के ऊपर टिका हुआ है। इसके अलावा 14-वीक RSI और 10-वीक MFI जैसे वीकली मोमेंटम रीडिंग्स राइजिंग मोड में बने हुए हैं। ये अभी ओवरबॉट टेरीटरी में नहीं है। हमारा मानना है कि इसमें अपट्रेंड जारी रहेगा

अपडेटेड Jul 11, 2023 पर 10:25 AM
Story continues below Advertisement
डेरिवेटिव साइड में हमने 19,200-19,300 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखी है। यह 19,201 ks इसके 11-डे EMA के करीब है। इसलिए गिरावट में 19,200-19,300 को नेक्स्ट सपोर्ट लेवल माना जा सकता है।

Nifty में 10 जुलाई को खुलने के बाद ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। यह पूरे दिन सीमति दायरे में बना रहा। आखिर में यह 24 प्वाइंट्स चढ़कर 19,356 पर बंद हुआ। यह डेली चार्ट पर बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता आ रहा है। निफ्टी का प्राइमरी और इंटरमीडियट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह 20, 50, 100 और 200 -डे EMA के ऊपर टिका हुआ है। इसके अलावा 14-वीक RSI और 10-वीक MFI जैसे वीकली मोमेंटम रीडिंग्स राइजिंग मोड में बने हुए हैं। ये अभी ओवरबॉट टेरीटरी में नहीं है। हमारा मानना है कि इसमें अपट्रेंड जारी रहेगा।

डेरिवेटिव साइड में हमने 19,200-19,300 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखी है। यह 19,201 ks इसके 11-डे EMA के करीब है। इसलिए गिरावट में 19,200-19,300 को नेक्स्ट सपोर्ट लेवल माना जा सकता है। निफ्टी ने वीकली चार्ट पर बेयरिश शॉटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। पिछले हफ्ते का हाई 19,523 है, जो इसके लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस हो सकता है। 19,523 के लेवल को पार करने के बाद निफ्टी आने वाले हफ्तों में 19,700-19,900 के नेक्स्ट रेसिस्टेंस की तरफ बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें : टाटा कम्युनिकेशंस 99.3 करोड़ रुपये में ओएसएसई फ्रांस में शेष 41.9% हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण


ट्रेडर्स को क्लोजिंग बेसिस पर निफ्टी में 19,200 का ट्रेलिंग स्टॉपलॉस लगाते हुए लॉन्ग बनाए रखने की सलाह है। मार्च के अपने निचले स्तर से निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप सूचकांक क्रमश: 23 फीसदी और 27 फीसदी चढ़ चुके हैं। डेली चार्ट पर Nifty Midcap और Nifty Smallcap सूचकांकों में निगेटिव डायवर्जेंस देखने को मिला है। हालाांकि, NSE500 के ऐसे शेयर जो 200 DMA के ऊपर हैं, अब 78 फीसदी से ज्यादा हो चुके हैं, जिसे ओवरबॉट कहा जा सकता है।

Nifty Smallcap Index का वीकली RSI 75 के ऊपर पहुंच गया है, जो एक ओवरबॉट रीडिंग भी है। इसलिए मिडकैप/स्मॉलकैप इनवेस्टर्स को सावधानी बरतने की सलाह है। निवेशकों को शॉर्ट टर्म के लिए मिडकैप/स्मॉलकैप शेयरों को खरीदने में बहुत सेलेक्टिव रहने की जरूरत है।

टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि शॉर्ट टर्म में निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:

Orient Cement

इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 137 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 145-156 रुपये है। इसमें 130 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक ने वीकली चार्ट पर अपने डाउनवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। यह 11 फरवरी, 2022 और 6 जनवरी, 2023 का वीकली हाई भी है। इस स्टॉक का प्राइमरी ट्रेंड पॉजिटिव है, क्योंकि यह अपने 200-डे EMA के ऊपर बना हुआ है। RSI (11) और MFI (10) जैसे मोमेंटम ओसिलेटर्स स्लोपिंग अपवॉर्ड्स में हैं। डेली चार्ट पर ये 50 से ऊपर हैं। इससे स्टॉक में अपट्रेंड का संकेत मिलता है।

Suprajit Engineering

इस शेयर को निवेश की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 425 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 460-475 रुपये है। इसमें 395 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में अगले 3-4 हफ्तों में 12 फीसदी प्रॉफिट कमाने की गुंजाइश दिख रही है। वीकली चार्ट पर इस शेयर ने सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल से ब्रेक आउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम भी ज्यादा रहा है। यह डेली चार्ट पर बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाता आ रहा है। यह शेयर फरवरी 2023 से अपने 200-डे EMA के करीब सपोर्ट ले रहा है। RSI ओसिलेटर्स (11) अपवॉर्ड स्लोपिंग पॉजिशन में है और डेली चार्ट पर यह 60 के ऊपर बना हुआ है। यह इस शेयर में स्ट्रेंथ का संकेत है।

Mahindra Holidays and Resorts India

इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 307.5 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 325-338 रुपये है। इसमें 292 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक से 10 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर ब्रेक आउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। 31 मई, 2023 से ही यह हायर लेवल पर क्लोज होता आया है। प्राइमरी और इंटरमीडियट ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है, क्योंकि इस स्टॉक का प्राइस अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर है। RSI (11) और MFI (10) जैसे मोमेंटम ओसिलेटर्स स्लोपिंग अपवॉर्ड्स में हैं। ये डेली चार्ट पर 60 के ऊपर है। इससे इस स्टॉक में करेंट अपट्रेंड में स्ट्रेंथ का पता चलता है।

(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।