Credit Cards

टाटा कम्युनिकेशंस 99.3 करोड़ रुपये में ओएसएसई फ्रांस में शेष 41.9% हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण

2020 में, टीसीआईपीएल ने ओएसिस स्मार्ट सिम यूरोप एसएएस (ओएसएसई फ्रांस) और ओएसिस स्मार्ट ई-सिम पीटीई लिमिटेड (ओएसईपीएल) ओएसिस में 58.1 फीसदी मोजेरिटी इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली थी। जिसके चलते ओएसएसई फ्रांस और ओएसईपीएल इसकी सहायक कंपनियां बन गईं थी। ओएसईपीएल, ओएसएसई फ्रांस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है

अपडेटेड Jul 11, 2023 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
टीसीआईपीएल, ओएसएसई फ्रांस में संपूर्ण इक्विटी ओनरशिप खरीदेगी, बकाया 41.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर टीसीआईपीएल, ओएसएसई फ्रांस में अपनी हिस्सेदारी को मौजूदा 58.1 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर देगी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) eSIM कंपनी OSSE फ्रांस में बाकी बची 41.9 फीसदी हिस्सेदारी 99.3 करोड़ रुपये में अधिग्रहित करोगी। कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंजों को ये जानकारी दी है। कंपनी को उम्मीद है कि ये सौदा लगभग एक महीने में पूरा हो जाएगा। उसके बाद टाटा कम्युनिकेशंस की सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस इंटरनेशनल पीटीई (Tata Communications International Pte (TCIPL))ओएसिस स्मार्ट सिम यूरोप (Oasis Smart SIM Europe)में 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरधारिता हासिल करेगी।

    टाटा कम्युनिकेशंस ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा, "टीसीआईपीएल, ओएसएसई फ्रांस में संपूर्ण इक्विटी ओनरशिप खरीदेगी, बकाया 41.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर टीसीआईपीएल, ओएसएसई फ्रांस में अपनी हिस्सेदारी को मौजूदा 58.1 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर देगी।"

    बताते चलें की 2020 में, टीसीआईपीएल ने ओएसिस स्मार्ट सिम यूरोप एसएएस (ओएसएसई फ्रांस) और ओएसिस स्मार्ट ई-सिम पीटीई लिमिटेड (ओएसईपीएल) ओएसिस में 58.1 फीसदी मोजेरिटी इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली थी। जिसके चलते ओएसएसई फ्रांस और ओएसईपीएल इसकी सहायक कंपनियां बन गईं थी। ओएसईपीएल, ओएसएसई फ्रांस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।


    वेदांता-Foxconn की जोड़ी टूटने का भारत के सेमीकंडक्टर गोल पर असर नहीं: चंद्रशेखर

    टाटा कम्युनिकेशंस ने अपनी रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा है कि Oasis के अधिग्रहण से टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) को टाटा कम्युनिकेशंस के MOVE प्लेटफॉर्म के साथ Oasis eSIM R&D रोड मैप के एलाइमेंट को पूरा करने में मदद मिलेगी।

    बता दें कि ओएसिस (Oasis), eSIM और सिम टेक्नोलॉजी को लागू करने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और दूसरी जरूरी सेवाएं उपलब्ध करवाती है। इसने दुनिया भर में 350 मिलियन से अधिक ऑपरेटिंग सिस्टम बेचे हैं। कंपनी ने 100 से ज्यादा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों के साथ काम किया है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।