Trading bets : बाजार में शानदार रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 200 अंक चढ़कर 24700 के पार निकल गया है। बैंक निफ्टी भी 400 अंक सुधरकर हरे निशान में आ गया है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप बढ़त के साथ आज भी कर रहे हैं आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। वहीं INDIA VIX 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। ऐसे में इस हफ्ते के लिए अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा कि वे इस हफ्ते के लिए पंजाब नेशनल बैंक और आईटीसी होटल्स पर तेजी का नजरिया रखते हैं। उन्होंने कहा कि पीएनबी ने मजबूत वॉल्यूम के साथ ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है, जबकि आईटीसी होटल्स का रुझान तेजी का है क्योंकि यह लगातार हायर टॉप्स और हायर बॉटम बना रहा है।