Hot Stocks: टाटा कम्युनिकेशंस सहित इन 3 शेयरों में लगाएं दांव, बस कुछ दिन में मिलेगा 11% तक रिटर्न!

Hot Stocks Today: शेयर बाजार में आज 21 फरवरी को सपाट कारोबार की शुरुआत हुई है। इस बीच एक्सपर्ट्स ने निवेश के लिए 3 स्टॉक्स भी सुझाएं हैं, जिनसे शॉर्ट-टर्म में निवेशक अच्छा मुनाफा बना सकते हैं। उनका कहना है कि ये तीनों स्टॉक्स टेक्निकल चार्ट पर काफी मजबूत दिख रहे हैं और तेजी के तैयार हैं

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 8:27 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today: अरबिंदो फार्मा का स्टॉक शार्ट-टर्म में 7 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है

Hot Stocks Today: शेयर बाजार में आज 21 फरवरी को सपाट कारोबार की शुरुआत हुई है। एक दिन पहले निफ्टी ने 22,215 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ था। सैमको सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट, ओम मेहरा का कहना है कि निफ्टी यहां से 22,300-22,350 के रेंज को टारगेट कर सकता है। हालांकि दूसरा शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना का संकेत देने वाला India VIX इंडेक्स 16.07 अक पर है, जो ट्रेडर्स के बीच थोड़ी नर्वसनेस की ओर भी इशारा करता है।

ओम मेहरा ने इसके साथ ही निवेश के लिए 3 स्टॉक्स भी सुझाएं हैं, जिनसे शॉर्ट-टर्म में निवेशक अच्छा मुनाफा बना सकते हैं। उनका कहना है कि ये तीनों स्टॉक्स टेक्निकल चार्ट पर काफी मजबूत दिख रहे हैं और तेजी के तैयार हैं।

1. टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,980 रुपये है, जबकि स्टॉप लास 1,750 रुपये पर लगाने की सलाह दी है। इस स्टॉक में दांव लगाने पर निवेशकों को 9 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर फिलहाल एक मजबूत बुलिश मोमेंटम दिखा रहा है। चार्ट पर इसने लगातार हायर हाई और हायर लो का फार्मेशन बनाया है, जो इसमें तेजी की ओर संकेत देता है। पर्याप्त ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ 1,780 रुपये के स्तर पर इसने अहम रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर हाल ही में ब्रेकआउट दिया है।


इसके अलावा स्टॉक ने शॉर्ट-टर्म (20-दिन) और मीडियम टर्म (50-दिनों) के औसत सहित प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जिससे इसकी तेजी का रुख और मजबूत हो गया है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 63 के स्तर पर है। जबकि 1,840 रुपये के स्तर के पास मामूली रेजिस्टेंट बना हुआ है। इस लेवल के पार स्टॉक में अहम रैली देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- LIC की तेजी का फायदा उठाने से चूके दिग्गज निवेशक भी, GQG के राजीव जैन इस कारण नहीं लगा पाए पैसे

2. जस्ट डायल (Just Dial)

इस शेयर में खरीदारी की राय है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,000 रुपये है और इसमें स्टॉप-लॉस 845 रुपये पर लगाने की सलाह है। इस स्टॉक में दांव लगाने पर निवेशकों को 11 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। जस्ट डायल का स्टॉक अभी 900 रुपये पर है और यह यहां से शानदार अपट्रेंड का संकेत दे रहा है। हाल ही में इसने 949 रुपये का सर्वकालिक उच्च स्तर छूआ था। फिलहाल यह 20 दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो इसमें लगातार तेजी के रुझान की पुष्टि करता है। स्टोकेस्टिक डेली इंडिकेंटर भी क्रॉसओवर के साथ एक बुलिश ट्रेंड की ओर संकेत करता है। इसके अलावा यह वीकली चार्ट में एसेंडिंग RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) न केवल मजबूती की पुष्टि करता है, बल्कि रैली के लिए पर्याप्त जगह भी मुहैया कराता है।

3. अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma)

इस शेयर में निवेश की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,125 रुपये है और इसमें स्टॉप लॉस 1,005 रुपये लगाने की सलाह है। इस स्टॉक में दांव लगाने पर 7 फीसदी तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। अरबिंदो फार्मा के स्टॉक में हालिया कंसॉलिडेशन के बाद एक मजबूत उभार रहा है। इसने 61.8 प्रतिशत के फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट लेवल पर एक मजबूत बेस बनाया है। फिलहाल स्टॉक 50 SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो पॉजिटिव मोमेंटम को दिखाता है। ऐसे में ट्रेडर्स इसमें 1,125 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ एक लॉन्ग पोजिशन लेना शुरू कर सकता है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 21, 2024 10:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।