14 सितंबर को ग्लोबल बाजार में आई भारी बिकवाली का भारतीय बाजार पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा। निफ्टी में शुरुआती कारोबार में कमजोरी तो आई लेकिन कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें अच्छी रिकवरी भी देखने को मिली। इसके चलते निफ्टी अपने पिछले कंसोलिडेशन रेंज के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा। नीचे की तरफ फॉलिंग ट्रेड लाइन निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट का काम कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी अपट्रेंड की पुष्टि करते हुए अपने 50 Day EMA यानी 17268 के ऊपर टिके रहने मे कामयाब रहा।