Hot Stocks Today : Nifty में 4 अक्टूबर को पूरे दिन उतार-चढ़ाव रहा। लेकिन, क्लोजिंग से पहले यह दिन के निचले स्तर से रिकवर करने में कामयाब रहा। मार्केट का ओवरऑल ट्रेंड बेयरिश बना हुआ है। Nifty में अहम मूविंग एवरेजेज से नीचे ट्रेडिंग हो रही है। जब तक निफ्टी 19,500 से नीचे रहेगा, मार्केट में बेयरिश ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है। 19,330 पर इसे सपोर्ट मिल सकता है। अगर यह इस लेवल से नीचे फिसलता है तो यह गिरकर 19,250-19,200 तक जा सकता है। बेयर्स ने Bank Nifty पर अपना कंट्रोल बनाए रखा है। इस सूचकांक के लिए अगला सपोर्ट 44,200 पर दिख रहा है। इस लेवल के नीचे जाने पर बैंक निफ्टी में जोरदार बिकवाली दिख सकती है। इससे यह सूचकांक 2 फीसदी तक गिर सकता है। तेजी की स्थिति में बैंक निफ्टी को 44,250-44,300 की रेंज में रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इस रेंज से ब्रेकआउट होने पर बैंक निफ्टी में कुछ शॉर्ट-कवरिंग हो सकती है।
LKP Securities में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट Rupak De का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:
इस स्टॉक में निवेश की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 28.10 रुपये है। इसमें 27 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 30-32 रुपये है। Suzlon Energy के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। पिछले दो दिन में इस स्टॉक ने अपवॉर्ड मोमेंटम दिखाया है। इससे पहले इसने कंसॉलिडेशन फेज से ब्रेकआउट किया था। यह अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहा है। RSI बुलिश क्रॉसओवर दिखा रहा है। यह ऊपर जा रहा है। इसके लिए 27 रुपये पर सपोर्ट है।
Tata Consultancy Services
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3,538 रुपये है। इसका स्टॉपलॉस 3,430 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 3,800 रुपये है। TCS के शेयरों में शॉर्ट टर्म में 7 फीसदी कमाई हो सकती है। इस शेयर ने बुलिश सेंटीमेंट दिखाया है। डेली चार्ट पर इसने बुलिश इनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। यह बुलिश रिवर्सल का संकेत है। यह शेयर अपने 20-डे मूविंग एवरेज से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। यह बुलिश अंडरटोन का संकेत है। RSI पॉजिटिव क्रॉसओवर बनाता दिख रहा है। इससे स्ट्रॉन्ग मोमेंटम की पुष्टि होती है। इस शेयर के लिए 3,430 रुपये पर सपोर्ट मौजूद है।
इस स्टॉक में निवेश की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,529.55 रुपये है। इसमें 1,485 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,650 रुपये है। HDFC Bank के स्टॉक्स में 8 फीसदी रिटर्न कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने अपवॉर्ड मोमेंटम दिखाया है। 1,515 रुपये के लेवल पर मल्पीपल स्विंग हाई और लो देखा जा सकता है। यह इस बात का संकेत है कि इस लेवल पर स्टॉक को सपोर्ट मिल सकता है। डेली चार्ट पर पॉजिटिव डायवर्जेंस दिख रहा है। इस स्टॉक के 1,650 रुपये की तरफ बढ़ने के संकेत हैं।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।