Hot Stocks Today : Nifty पिछले महीने के अपने 19,220 के लो लेवल का रेस्पेक्ट करता दिखा है। इस लेवल से निफ्टी के बुलिश मोमेंटम को सपोर्ट मिल रहा है। इस हफ्ते निफ्टी ने हैमर कैंडलस्टिक दिखाया है। यह पिछले तीन हफ्ते से जारी बेयरिश ट्रेंड पर ब्रेक लगने का संकते दे रहा है। निफ्टी के लिए पहले 19,200 पर सपोर्ट है। इसके बाद उसे 19,000 और 18,870 पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में निफ्टी को 19,800 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इस लेवल को पार कर जाने के बाद 20,000 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। इसके बाद 20,222 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है।