Get App

Stock market today : Sensex 350 अंक ऊपर, निफ्टी में लगातार तीसरे दिन तेजी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

अच्छे वित्तीय आंकड़ों और दूसरी तिमाही के अच्छे अपडेट के दम पर भारतीय बाजारों ने 6 अक्टूबर को तीसरे कारोबारी सत्र में भी अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा है। अब निवेशकों का फोकस दो बड़े आईपीओ, ​​टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया पर है। जबकि इस हफ्ते टीसीएस के नतीजों पर भी सबकी नज़रें रहेंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 11:24 AM
Stock market today : Sensex 350 अंक ऊपर, निफ्टी में लगातार तीसरे दिन तेजी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक ने सितंबर तिमाही के अच्छे कारोबारी आंकड़ों के बाद बढ़त हासिल की है

Stock market today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों सेंसेक्स और निफ्टी में 6 अक्टूबर को लगातार तीसरे सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी है। दूसरी तिमाही के अच्छे कारोबारी आंकड़ों के बाद फाइनेंशियल शेयरों में आई तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है। छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी है। निवेशकों का फोकस इस हफ्ते खुलने वाले दो बड़े आईपीओ टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया पर बना हुआ है।

शुरुआती कारोबार में, सेंसेक्स 375 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 81,585 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 76.40 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 24,970.65 पर पहुच गया। बाजार का रुख लगभग संतुलित दिख रहा है। 1,777 शेयरों में तेजी, 1,717 में गिरावट और 170 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

शॉर्ट टर्म की वोलैटिलिटी दिखाने वाला इंडेक्स इंडिया VIX लगभग 3 प्रतिशत बढ़ा है। ये निवेशकों में कुछ घबराहट होने का संकेत है। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते बाजार में सतर्कता देखने को मिल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें