Stock market today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों सेंसेक्स और निफ्टी में 6 अक्टूबर को लगातार तीसरे सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी है। दूसरी तिमाही के अच्छे कारोबारी आंकड़ों के बाद फाइनेंशियल शेयरों में आई तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है। छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी है। निवेशकों का फोकस इस हफ्ते खुलने वाले दो बड़े आईपीओ टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया पर बना हुआ है।
शुरुआती कारोबार में, सेंसेक्स 375 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 81,585 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 76.40 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 24,970.65 पर पहुच गया। बाजार का रुख लगभग संतुलित दिख रहा है। 1,777 शेयरों में तेजी, 1,717 में गिरावट और 170 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
शॉर्ट टर्म की वोलैटिलिटी दिखाने वाला इंडेक्स इंडिया VIX लगभग 3 प्रतिशत बढ़ा है। ये निवेशकों में कुछ घबराहट होने का संकेत है। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते बाजार में सतर्कता देखने को मिल रही है।
अब बाजार का फोकस दूसरी तिमाही के नतीजों पर है। कंपनियों के मैनेजमेंट की टिप्पणियां बाकी बचे साल की संभावनाओं का अंदाजा लगाने में मदद करेंगी । टीसीएस 9 अक्टूबर को अपने नतीजे घोषित करेगी, जिससे आईटी शेयरों पर फोकस रहेगा। निफ्टी आईटी इंडेक्स में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है। इस तेजी में टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक की अहम भागीदारी देखने को मिल रही है।
बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक ने सितंबर तिमाही के अच्छे कारोबारी आंकड़ों के बाद बढ़त हासिल की है। ब्रोकरेज भी इन शेयरों पर बुलिश दिख रहे हैं।
बर्नस्टीन ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है। नोमुरा ने इस बैंक को खरीदने की अपनी सलाह दोहराते हुए कहा कि यह वित्त वर्ष 2026 तक यह बैंक सिस्टम क्रेडिट ग्रोथ की लीडरशिप करने की अच्छी स्थिति में है। कोटक बैंक के लिए, नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग को बनाए रखा है।
इन अहम स्तरों पर रहे नजर
एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि निफ्टी आज एक अहम रेजिस्टेंस के पास खुला और एक बार फिर 25,000 के स्तर को पार करने के लिए संघर्ष करता दिखा जो कॉल ऑप्शन में भारी रुचि को दिखा रहा है। नीचे की ओर, 24,900-24,800 के रेंज में मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। नए पुट पोजीशन के साथ निफ्टी फिलहाल काफी हद तक रेंज बाउंड बना हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि 25,000 से ऊपर की चाल निफ्टी को 25,150-25,350 तक पहुंचा सकती है, जबकि 24,750 से नीचे की गिरावट शॉर्ट टर्म में मुनाफावसूली को बढ़ा सकती है।
बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक ने सितंबर तिमाही के अच्छे कारोबारी आंकड़ों के बाद बढ़त हासिल की है
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।