Credit Cards

Hot Stocks Today : सांघवी मूवर्स, Weizmann और CDSL के स्टॉक्स में हो सकती है 18 फीसदी तक कमाई

Hot Stocks Today : निफ्टी के लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस की रेंज 19,200-19,225 है। अगर निफ्टी इस लेवल को पार करने में कामयाब हो जाता है तो शॉर्ट-कवरिंग देखने को मिल सकती है। ऐसे में निफ्टी 19,330 और 19440 तक जा सकता है। अगर गिरावट का दबाव दिखता है तो 18,840 पर सपोर्ट मिल सकता है। इस लेवल के टूटने पर निफ्टी अपने 200-डे SMA को टेस्ट करेगा, जो 18,640 के करीब है

अपडेटेड Nov 01, 2023 पर 10:01 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : Bank Nifty ने भी बाउंसबैक दिखाया है। लॉन्ग-टर्म ट्रेंडलाइन पर इसे सपोर्ट मिलता दिख रहा है। इसे पहले 43,200 और फिर 43,300 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। इस रेसिस्टेंस के टूटने के बाद ही यह सूचकांक 43,600-44,000 रेसिस्टेंस लेवल की तरफ बढ़ेगा।

Hot Stocks Today : Nifty  में बड़े करेक्शन के बाद मजबूती दिखी है। 200-डे EMA एक बड़ा सपोर्ट लेवल नजर आ रहा है। निफ्टी के लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस की रेंज 19,200-19,225 है। अगर निफ्टी इस लेवल को पार करने में कामयाब हो जाता है तो शॉर्ट-कवरिंग देखने को मिल सकती है। ऐसे में निफ्टी 19,330 और 19440 तक जा सकता है। अगर गिरावट का दबाव दिखता है तो 18,840 पर सपोर्ट मिल सकता है। इस लेवल के टूटने पर निफ्टी अपने 200-डे SMA को टेस्ट करेगा, जो 18,640 के करीब है। Bank Nifty ने भी बाउंसबैक दिखाया है। लॉन्ग-टर्म ट्रेंडलाइन पर इसे सपोर्ट मिलता दिख रहा है। इसे पहले 43,200 और फिर 43,300 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। इस रेसिस्टेंस के टूटने के बाद ही यह सूचकांक 43,600-44,000 रेसिस्टेंस लेवल की तरफ बढ़ेगा।

Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:

यह भी पढ़ें : Nifty 5 साल में 40000 और 10 साल साल में 80000 हो जाएगा, Raamdeo Agarwal का अनुमान


Sanghvi Movers

इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 731 रुपये है। इसमें 620 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 864 रुपये है। Sanghvi Movers के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में 18 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने ट्रायंग्लर और चैनल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। करीब 600 रुपये पर बेस बनाने के बाद उसने 800 रुपये की तरफ बढ़ना शुरू किया है। इस स्टॉक का स्ट्रक्चर लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के लिए फायदेमंद दिख रहा है। इसकी वजह यह है कि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। RSI और MACD दोनों ही इंडिकेटर्स पॉजिटिव दिख रहे हैं। 800 रुपये का लेवल इसके लिए एक अहम मनोवैज्ञानिक लेवल है। इसे पार करने के बाद यह स्टॉक्स 850 रुपये के लेवल की तरफ बढ़ने की कोशिश कर सकता है।

CDSL

इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,456 रुपये है। इसमें 1,350 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,664 रुपये है। CDSL के स्टॉक में अगले 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी कमाई हो सकती है। इस शेयर ने छोटी अवधि के टाइमफ्रेम पर लंबे कंसॉलिडेशन चैनल से ब्रेकआउट किया है। लंबी अवधि के टाइमफ्रेम पर इसने अच्छे वॉल्यूम के साथ कप एंड हैंडल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है। इसलिए इसका स्ट्रक्चर फायदेमंद दिखता है। ऊपर की दिशा में 1,600 रुपये पर इसे रेसिस्टेंस मिलेगा। इस लेवल को पार करने के बाद यह 1650 रुपये या इसके आगे बढ़ने की कोशिश कर सकता है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI का पॉजिशन पॉजिटिव दिख रहा है। MACD भी करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट कर रहा है।

Weizmann

इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 137 रुपये है। इसमें 120 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 162 रुपये है। Weizmann के शेयरों में शॉर्ट टर्म में 18 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। अपने 20 और 50-DMA पर मजबूत बेस बनाने के बाद यह सिमेट्रिकल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट करता दिख रहा है। 150 रुपये पर इसे हॉरिजेंटल रेसिस्टेंस लाइन मिलेगी। अगर यह इसे पार कर जाता है तो 160 रुपये की तरफ बढ़ सकता है। गिरावट की स्थिति में 120 रुपये पर नेक्स्ट और स्ट्रॉन्ग सपोर्ट दिख रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर्स करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट करते दिख रहे हैं।

डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।