Hot Stocks Today : Nifty की चाल कुछ पहेली जैसी लग रही है। इसने 19,230 के करीब स्ट्रॉन्ग सपोर्ट बनाया है। लोअर लेवल्स पर निफ्टी में खरीदारी में दिलचस्पी दिख रहा है। यह अपने 50-डे EMA (19,289) के करीब बना हुआ है। हालांकि, डेली चार्ट बताता है कि रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) गिर रहा है। यह 50 के नीचे बना हुआ है। यह नियर टर्म में बुलिश मोमेंटम कमजोर पड़ने का संकेत दे रहा है। स्ट्रक्चर की बात करें तो 19,230 रुपये पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट दिख रहा है। इस लेवल के टूटने पर 18,887 पर सपोर्ट दिखेगा। तेजी की स्थिति में 19,645 पर रेसिस्टेंस है। यह पिछले तीन हफ्तों का पीक रहा है। इस लेवल को पार करने के बाद 19,991 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। यह निफ्टी का ऑल-टाइम हाई लेवल है।
तेजी की स्थिति में अगर Nifty 19,645 को पार कर जाता है तो इसमें बुलिश स्विंग देखने को मिल सकता है। GEPL Capital के एवीपी विदनयन सावंत का मानना है कि मौजूदा स्थिति में कुछ स्टॉक्स में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:
इस स्टॉक में निवेश की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,575.4 रुपये है। इसमें 1,530 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,700 रुपये है। इस स्टॉक में 8 फीसदी प्रॉफिट कमाने का मौका शॉर्ट टर्म में दिख रहा है। M&M का स्टॉक लगातार ऊपर जाता दिख रहा है। यह अपने राइजिंग चैनल के अंदर बना हुआ है। यह लगातार हायर हाय और हायर लो बनाता आ रहा है। यह स्ट्रॉन्ग बुलिश अंडरटोन का संकेत है। इसने इनवर्स हेड एंड शॉल्डर पैटर्न से क्लियर ब्रेकआउट दिया है। इससे अपवॉर्ड ट्रेंड जारी रहने का संकेत मिलता है। यह स्टॉक अपने 12-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। मोमेंटम इंडिकेटर MACD ने फेवरेबल क्रॉसओवर दिखाया है।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 10,003.80 रुपये है। इसमें 9,600 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 11,100 रुपये है। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 11 फीसदी प्रॉफिट कमाया जा सकता है। हाल में Maruti Suzuki के शेयर ने 9,475 रुपये के लंबे समय के रेसिस्टेंस लेवल को तोड़ा है। यह सीमा दिसंबर 2017 से ही बनी हुई थी। इस दौरान वॉल्यूम में इजाफा देखने को मिला है। इससे पता चलता है कि इस स्टॉक में इनवेस्टर का भरोसा बढ़ रहा है। यह अपने 12-डे और 26-डे EMA के ऊपर बना हुआ है। इससे बुलिश ट्रेंड को सपोर्ट मिल रहा है। MACD ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। यह स्टॉक जब तक 11,100 के लेवल तक नहीं पहुंच जाता, इसमें तेजी जारी रहेगी।
इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,428.8 रुपये है। इसमें 2,375 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,650 रुपये है। इस स्टॉक में 9 फीसदी प्रॉफिट कमाने का मौका शॉर्ट टर्म में दिख रहा है। Mphasis के स्टॉक में हाई लेवल पर कारोबार हो रहा है। यह अपने 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया है। तेजी का मोमेंटम मीडियम से लॉन्ग टर्म में बने रहने की उम्मीद है। डेली चार्ट पर एसेंडिंग ट्रायंग्ल से ब्रेकआउट दिख रहा है। इससे इस स्टॉक को लेकर संभावनाएं बेहतर दिख रही हैं। इसमें इसके 12 और 26-डे EMA से ऊपर कारोबार हो रहा है। MACD ने पॉजिटिव क्रॉओवर दिया है। इसकी कीमत 2,650 रुपये की तरफ बढ़ेगा।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।