Hot Stocks Today : Nifty में 9 अगस्त को फिर से बुलिश मोमेंटम के मजबूत संकेत दिखे। इससे पिछले लो लेवल से सूचकांक में तेज रिकवरी आई। निफ्टी 19,640 के अहम रेसिस्टेंस जोन के करीब मंडरा रहा है। यह इसके 20-DMA के आसपास है। 19,700 लेवल से ऊपर निर्णायक ब्रेक न सिर्फ हालिया डाउनट्रेंड से रिवर्सल का संकेत होगा बल्कि इससे आगे अपवार्ड मूवमेंट का रास्ता भी खुल जाएगा। इसमें निफ्टी 20,000 की तरफ बढ़ेगा। Bank Nifty बुल्स और बेयर्स के बीच फंसा हुआ नजर आ रहा है। खासकर मार्केट को RBI की मॉनेटरी पॉलिसी का इंतजार है। इसके आने के बाद ही बाजार किसी दिशा में निर्णायक कदम बढ़ाएगा।
Bank Nifty के लिए 44,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसे 45,150 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इस लेवल से ऊपर या नीचे जाने पर ही इसकी दिशा के बारे में संकेत मिलेंगे।
LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि मौजूदा माहौल में कुछ स्टॉक्स में मुनाफा कमाने के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 5,068 रुपये है। इसमें 4,800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 5,300-5,500 रुपये है। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 8.5 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक में स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड दिख रहा है। इसमें लगातार हायर हाई और हायर लो बन रहा है। यह पॉजिटिव मोमेंटम जारी रहने का संकेत है। इस स्टॉक में इसके 20-DMA पर सपोर्ट है। यह लेवल 4,835 है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इससे इस स्टॉक में स्ट्रेंथ की पुष्टि होती है।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 470.65 रुपये है। इसमें 450 रुपये पर स्टॉपलॉल लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 500-510 रुपये है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 8.4 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। RITES के शेयर ने डेली चार्ट पर कंसॉलिडेशन फेज से ब्रेकआउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम में उछाल देखने को मिला है। यह ब्रेकआउट प्राइस मूवमेंट का संकेत देता है। इसका 20-DMA 450 रुपये है, जिस पर इसे सपोर्ट मौजूद है। इस लेवल ने बुल्स के लिए भरोसेमंद कुशन (Cushion) का काम किया है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इससे अपवार्ड मोमेंटम बढ़ने का संकेत मिलता है।
Mahindra Holidays and Resorts India
इस स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 338.5 रुपये है। इसमें स्टॉपलॉस 325 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 355-363 रुपये है। इसमें शॉर्ट टर्म में 7 फीसदी कमाई हो सकती है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक में एक्युमुलेशन (accumulation) दिख रहा है। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम ज्यादा रहा है। इससे इस स्टॉक में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ने का संकेत मिलता है। इससे कीमतों में इजाफा दिख सकता है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने ओवरसोल्ड टेरिटरी से रिवर्सल दिखाया है। यह टर्नअराउंड मार्केट सेंटिमेंट में बदलाव का संकेत है। सेंटिमेंट बेयरिश से अब पॉजिटिव हो गया है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।