Hot Stocks Today: ये दो स्टॉक्स कुछ ही हफ्तों में भर देंगे आपकी झोली, यह दांव लगाने का बड़ा मौका

Hot Stocks Today: 12 फरवरी से शुरू होने वाले हफ्ते के लिए 21,500 सपोर्ट लेवल होगा। बुल्स के लिए 21,900-22,000 बड़ा चैलेंज होगा। इस लेवल को पार करने के बाद अगला रेसिस्टेंस 22,100 पर मिलेगा

अपडेटेड Feb 12, 2024 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today:पिछले कुछ समय में बाजार पर वैश्विक संकेतों का असर दिख रहा है। इस ट्रेंड के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks TodayNifty बीते हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव के बाद 0.33 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, प्राइस रेंज में कोई बड़ा बदलाव नहीं है, क्योंकि निफ्टी में कोई बड़ा मूवमेंट देखने को नहीं मिला। 21,680 का 20 DEMA अहम साबित हुआ, क्योंकि इसने मार्केट को सहारा दिया। इससे यह भी संकेत मिला कि बाजार पर बुल्स की पकड़ आसानी से ढीली पड़ने नहीं जा रही है। 12 फरवरी से शुरू होने वाले हफ्ते के लिए 21,500 सपोर्ट लेवल होगा। बुल्स के लिए 21,900-22,000 बड़ा चैलेंज होगा। इस लेवल को पार करने के बाद अगला रेसिस्टेंस 22,100 पर मिलेगा। इस रेसिस्टेंस को पार कर जाने के बाद मार्केट में तेजी का नया दौर शुरू हो सकता है। इसलिए ट्रेडर्स को इस लेवल को ध्यान में रख कर पॉजिशंस लेने की सलाह है। पिछले कुछ समय में बाजार पर वैश्विक संकेतों का असर दिख रहा है। इस ट्रेंड के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।

    ब्रोकरेज फर्म Angel One के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:

    Apollo Hospitals Enterprise

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 6,437.35 रुपये है। इसमें 6,148 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 6,900 रुपये है। Apollo Hospitals के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 7 फीसदी कमाई हो सकती है। पिछले कुछ महीनों से हेल्थकेयर कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा है। इस स्टॉक ने मार्च 2020 से ही शानदार रिटर्न दिया है। 9 फरवरी को इस स्टॉक में दूसरा ब्रेकआउट देखने को मिला। यह इसमें अगले चरण की तेजी की शुरुआत हो सकती है।


    यह भी पढ़ें: Bajaj Finance के शेयरों में लगातार गिरावट, खरीदें, होल्ड करें या बेच दें? एक्सपर्ट्स की ये है राय

    Indian Oil Corporation

    इस शेयर को बेचने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 182.50 रुपये है। इसमें 194 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 173 रुपये है। IOC के स्टॉक पर दांव लगाने से कुछ ही हफ्तों में 5 फीसदी मुनाफा हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में पिछले तीन महीनों में अच्छी तेजी दिखी है। यह 2016-2017 में देखी गई तेजी की तरह है। 9 फरवरी को इस स्टॉक में करेक्शन दिखा। इस स्टॉक का ट्रेंड अभी भी बुलिश है, लेकिन इसमें कुछ करेक्शन दिख सकता है। इस अनुमान का आधार 5 और 20 EMA का कंबिनेशन है जो आवर्ली निगेटिव क्रॉसओवर का संकेत दे रहा है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 12, 2024 9:37 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।