Hot Stocks Today : बीते हफ्ते का समापन घरेलू बाजार के लिए पॉजिटिव रहा। हफ्ते की शुरुआत में बाजार के प्रमुख सूचकांकों पर दबाव देखने को मिला था। लेकिन बाद में, ग्लोबल संकेतों के अनिश्चितता के संकेत देने के बावजूद घरेलू बाजार ने कुछ स्ट्रेंथ दिखाया। हफ्ते की शुरुआत में Nifty 1,500 के नीचे चला गया था। लेकिन, बाद में इसने 19,800 के लेवल को टेस्ट किया। आखिरकार 19,750 के करीब बंद हुआ। यह करीब आधा फीसदी की मजबूती है। बीते हफ्ते वीकली चार्ट पर टेक्निकली Dragon Fly Dogi का असर देखने को मिला। डोजी का लो 19,333 है, जो अछूता रहा, जबकि निफ्टी 19653 के अपने वीकली हाई से ऊपर बंद हुआ। इससे 19,333 पर स्ट्रॉन्ग बेस का पता चलता है। इस हफ्ते जब तक सपोर्ट का लेवल टूट नहीं जाता है तब तक गिरावट पर खरीदारी देखने को मिलेगी।
बीते हफ्ते एक समय निफ्टी 19,800 के ऊपर निकल गया था। इसलिए बुल्स के लिए अगला टारगेट 19,900 होगा। तेजी की स्थिति में निफ्टी के फिर से ऑल-टाइम हाई पर पहुंच जाने की उम्मीद है। ट्रेडर्स को अपने लॉन्ग पॉजिशंस हेज करने की सलाह है, क्योंकि जियोपॉलिटिकल क्राइसिस गहराने से अचानक मार्केट का ट्रेंड पलट सकता है।
एक बार फिर Bank Nifty का प्रदर्शन कमजोर रहा। बीते पूरे हफ्ते यह सीमित दायरे में बना रहा। हालांकि, वीकली चार्ट पर बुलिश हैमर फॉर्मेशन पर असर नहीं पड़ा है। राइजिंग ट्रेंडलाइन के प्लेसमेंट पर भी किसी तरह का असर नहीं दिखा है। इस हफ्ते 43,800 स्ट्रॉन्ग सपोर्ट बना रहेगा। 44,700 से ऊपर जाने पर इंडेक्स में नया मोमेंटम दिख सकता है, जिसमें यह 46,000 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है।
ब्रोकरेज फर्म Anand Rathi Shares & Stock Brokers में सीनियर मैनेजर (इक्विटी रिसर्च) जिगर पटेल का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छा मुनाफा हो सकता है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इससे शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है :
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3,936 रुपये है। इसमें 3,785 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 4,200 रुपये है। Avenue Supermarts के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 7 फीसदी कमाई हो सकती है। वीकली चार्ट पर इस स्टॉक ने 3,600 रुपये के करीब एक सॉलिड बेस बनाया है। 3,500 रुपये का लेवल इसका काफी पुराना सपोर्ट रहा है। स्टॉक में हाल में आई तेजी को वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला है। साथ ही डाउनवॉर्ड-स्लोपिंग ट्रेंडलाइन का वायोलेशन (violation) दिखा है, जो फायदेमंद है। RSI वीकली ने 50 लेवल पर सपोर्ट लिया है। उसके बाद से उसकी चाल बदली है। इससे इस स्टॉक में बुलिश ट्रेंड का संकेत दिख रहा है। इस स्टॉक को 3,900-3,950 रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है।
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 498 रुपये हैं। इसमें 475 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 535 रुपये है। RITES के शेयरों में शॉर्ट टर्म में 7 फीसदी कमाई हो सकती है। हाल में इस शेयर में अपने 50-डे EMA के करीब बेस बनाया है। यह बेस 470-490 रुपये के करीब है। पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह शेयर ऊपर बताई गई रेंज के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा। 40 के लेवल से RSI की चाल बदली है। इससे पहले इसने डबल बॉटम बनाया था। इससे इस शेयर में बुलिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। इसे 495-500 रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है।
इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,349 रुपये है। इसमें 2,285 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,450 रुपये है। RIL के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में 4.3 फीसदी कमाई हो सकती है। 20 जुलाई को इस स्टॉक ने 2,631 रुपये का हाई बनाया था। उसके बाद से यह लोअर टॉप-लोअर लो बनाता दिखा है। इसके चलते इसकी कीमत में 336 रुपये की कमी आई है, जो 12.77 फीसदी है। अभी इस स्टॉक में 2,300-2,320 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसमें बिकवाली का दबाव धीर-धीरे कम हो रहा है। डेली चार्ट पर bullish BAT स्ट्रक्चर दिखा है। RSI डेली चार्ट पर इम्पल्सिव स्ट्रक्चर बनाता दिखा है। इससे यह स्टॉक खरीदारी के लिए अट्रैक्टिव दिखता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।