Hot Stocks Today : Nifty ने 19,992 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचने के बाद वीकली चार्ट्स पर लगातार लोअर टॉप पैटर्न बनाया है। यह हायर लेवल्स पर प्रॉफिट-बुकिंग का संकेत है। इस हफ्ते डोजी कैंडल पैटर्न (Dogi candle Pattern) बनता दिखा है। यह शॉर्ट टर्म में अनिश्चितता का संकेत है। ध्यान में रखने वाली बात है कि Nifty अपने 20-डे SMA (19,645) और 50-डे SMA (19,250) के दायरे में ट्रेड कर रहा है। यह निफ्टी में कंसॉलिडेशन पीरियड का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI नीचे जा रहा है। डेली चार्ट्स पर यह 50 के लेवल से नीचे बना हुआ है। इससे पता चलता है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी के पॉजिटिव मोमेंटम में कमी आ रही है। गिरावट की स्थिति में निफ्टी के लिए 19,234 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे जाता है तो उसे 18,887 पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में निफ्टी को 19,645 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। इस लेवल को पार करने के बाद अगला रेसिस्टेंस 19,992 पर है, जो निफ्टी का ऑल-टाइम हाई है।
मौजूदा स्थिति में निफ्टी के लिए शॉर्ट और मीडियम टर्म में ट्रेंड गिरावट (Corrective) का लगता है। यह ट्रेंड तब तक रहेगा, जब तक निफ्टी 19,645 के लेवल नीचे बना रहता है। यह नियर टर्म में गिरावट का संकेत देता है।
GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि मौजूदा स्थिति में कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। इससे शॉर्ट टर्म में 27 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है:
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। HUDCO के स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 70.60 रुपये है। इसमें 57 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 90 रुपये है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 27 फीसदी तक कमाई हो सकती है। इस स्टॉक में एक ब्रेकआउट दिख रहा है, जो पिछले कई सालों में नहीं दिखा है। इस दौरान स्टॉक हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता दिखा है। यह पैटर्न इस स्टॉक में पॉजिटिव सेंटिमेंट का संकेत देता है। वीकली चार्ट्स पर कप एंड हैंडल पैटर्न के रूप में एक ब्रेकआउट दिखा है। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी ज्यादा रहा है। इस स्टॉक ने अपने 20-डे SMA से ऊपर बने रहने के लिए स्ट्रेंथ दिखाया है। इससे यह एक भरोसेमंद सपोर्ट लेवल बना है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI 60 के लेवल से ऊपर बना हुआ है।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 484 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 560 रुपये है। इस स्टॉक में 440 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में अगले 2-3 हफ्तों में 16 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है। Praj Industries ने हाल में कंसॉलिडेशन पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। यह ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। इस ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम हाई रहा है। डेली चार्ट पर इस शेयर ने सॉसर पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इसने 460 के लेवल के करीब चेंज इन पॉलरिटी (CIP) पैटर्न बनाया है। इससे अपवॉर्ड ट्रेंड की पुष्टि होती है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है। यह लगातार 60 के ऊपर बना हुआ है। ऐसा डेली, वीकली और मंथली सभी टाइमफ्रेम पर दिखा है। इस शेयर में इसके 50-डे और 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेजेज (EMA) से ऊपर कारोबार हो रहा है।
इस स्टॉक में निवेश की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 154 रुपये है। इसमें 131 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 185 रुपये है। इस स्टॉक में 20 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। Mannappuram Finance के स्टॉक ने एसेंडिंग चैनल पैटर्न से ब्रेकआउट दिखाया है। इससे यह अपने 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया है। यह अपटर्न इस स्टॉक में पॉजिटिव सकेंत के बारे में बताता है। 131 के प्राइस प्वाइंट के करीब चेंज इन पॉलरिटी (CIP) पैटर्न देखने को मिला है। यह स्टॉक अपने अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। वीकली और डेली RSI दोनों ही एसेंडिंग मोड में हैं। ये 60 से ऊपर बने हुए है। इससे इस स्टॉक में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव मोमेंटम की मौजूदगी का संकेत मिलता है। यह स्टॉक 185 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।