क्या रिटायरमेंट बाद के खर्च के बारे में आपने सोचा है? अगर नहीं तो इसमें देर करना बिल्कुल ठीक नहीं है। अभी शुरुआत करने से रिटायरमेंट तक आसानी से एक करोड़ या इससे ज्यादा अमाउंट का फंड तैयार हो सकता है। अगर आपकी उम्र 30 से 40 साल के बीच है तो आप आसानी से 10 करोड़ रुपये तक का फंड रिटायरमेंट बाद की अपनी जरूरतों के लिए तैयार कर सकते हैं। किसी व्यक्ति के लिए 10 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड पर्याप्त कहा जा सकता है। अगर आपका लाइफस्टाइल बहुत हाई नहीं है तो इस फंड से आपकी करीब सभी जरूरतें पूरी हो जाएंगी।
जितनी जल्द शुरू करेंगे निवेश, उतना ज्यादा होगा फायदा
कोई व्यक्ति जितनी कम उम्र में निवेश शुरू करता है, उसके लिए बड़ा फंड तैयार करना आसान होता है। अगर आपकी उम्र 30 साल है तो आपके लिए निवेश करने के वास्ते 30 साल का समय है। अगर आपकी उम्र 40 साल है तो आपके पास 20 साल का वक्त निवेश के लिए बचा है। इसके बाद आपको यह देखना होगा कि आपकी दिलचस्पी किस तरह के इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में है। अगर आपके पोर्टफोलियो में शेयरों की हिस्सेदारी ज्यादा होगी तो रिटर्न ज्यादा मिलने की उम्मीद होगी। डेट की हिस्सेदारी ज्यादा होने से रिटर्न कम मिलेगा। अगर हम तीन तरह के पोर्टफोलियो-कंजरवेटिव, बैलेंस्ड और एग्रेसिव की बात करें तो इसके जरिए 10 करोड़ का फंड तैयार करना मुमकिन है। इसके लिए आपको हर महीने 30,000 रुपये से 1.7 लाख रुपये तक इनवेस्टमेंट करना होगा।
उम्र 30 साल है तो क्या होगा प्लान?
अगर आपकी उम्र 30 साल है और आप एक कजरवेटिव इनवेस्टर हैं तो आप अपने निवेस पर सालाना 8 फीसदी रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। ऐसे में आपको 30 साल तक हर महीने 68,000-69,000 रुपये का निवेश करना होगा। अगर आप बैलेंस्ड पोर्टफोलियो चाहते हैं तो आप सालाना 10 फीसदी रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। बैलेंस्ड पोर्टफोलियो का मतलब यह है कि आपको शेयर और डेट दोनों में बराबर-बराबर निवेश करना होगा। ऐसे में 10 फीसदी सालाना रिटर्न के अनुमान के साथ आपको हर महीने 46,000-47,000 रुपये का निवेश 30 साल तक करना होगा। अगर आप एग्रेसिव पोर्टफोलियो चाहते हैं तो सालाना 12 फीसदी रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। ऐसे में आपको अगले 30 साल तक हर महीने 30,000-31,000 रुपये का निवेश करना होगा।
उम्र 40 साल होने पर क्या होगा प्लान?
40 साल उम्र होने पर व्यक्ति को निवेश के लिए 20 साल का समय मिलेगा। ऐसे में अगर पोर्टफोलियो कंजरवेटिव हो तो सालाना 8 फीसदी रिटर्न का अनुमान लगाया जा सकता है। ऐसे में 10 करोड़ के रिटायरमेंट फंड के लिए आपको हर महीने 1.6 से 1.7 लाख रुपये का निवेश करना होगा। पोर्टफोलियो बैलेंस्ड होने पर 10 फीसदी सालाना रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। ऐसे में आपको हर महीने 1.3 लाख से 1.4 लाख रुपये का निवेश अगले 20 साल तक करना होगा। अगर आप थोड़ा रिस्क ले सकते हैं तो आप एग्रेसिव पोर्टफोलियो बना सकते हैं। ऐसे में सालाना 12 फीसदी रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। ऐसे में आपको करीब 1 से 1.1 लाख रुपये का निवेश हर महीने अगले 20 साल तक करना होगा।
निवेश शुरू करने में नहीं करें देर
आपने ऊपर के उदाहरण में यह देखा है कि उम्र जितनी कम होगी, निवेश करने के लिए उतने कम अमाउंट की जरूरत पड़ेगी। इसकी वजह यह है कि आपके इनवेस्टमेंट की ग्रोथ के लिए ज्यादा समय मिल जाता है। अगर आप चाहें तो आप हर साल अपने इनवेस्टमेंट अमाउंट को बढ़ा सकते हैं। इससे आप अपने फंड के टारगेट तक जल्द पहुंच सकते हैं। ऐसे में सबसे अहम चीज यह है कि आपको जल्द से जल्द निवेश शुरू कर, देना चाहिए। यह जरूरी नहीं कि आप 1 करोड़ या ज्यादा अमाउंट के फंड के लिए ही निवेश करें। आप छोटे अमाउंट से भी इसी मॉडल पर निवेश शुरू कर अपने लिए अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं।