Hot Stocks Today: बजट के बाद इन शेयरों में निवेश के मौके, कुछ ही दिन में कर देंगे मालामाल

Hot Stocks Today: बीते महीने के अंतिम दो हफ्तों में बाजार में करेक्शन दिखा है। इससे पहले निफ्टी वीकली चार्ट पर 22,124 के नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था। करेक्शन के बावजूद इस हफ्ते निफ्टी में हायर टॉप और हायर बॉटम देखने को मिला है। इससे लोअर लेवल पर स्ट्रॉन्ग डिमांड का पता चलता है

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 1:04 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today: डेली चार्ट पर निफ्टी 21,350 और 21,850 की कंसॉलिडेशन की रेंज में है। शॉर्ट टर्म में बाजार में उतार-चढ़ाव दिख सकता है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks TodayNifty बुलिश ट्रेंड दिखा रहा है। मंथली टाइमफ्रेम पर यह हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है। हालांकि, हाल में बने डोजी कैंडल पैटर्न से बाजार के थकने के संकेत मिले हैं। बीते महीने के अंतिम दो हफ्तों में बाजार में करेक्शन दिखा है। इससे पहले निफ्टी वीकली चार्ट पर 22,124 के नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था। करेक्शन के बावजूद इस हफ्ते निफ्टी में हायर टॉप और हायर बॉटम देखने को मिला है। इससे लोअर लेवल पर स्ट्रॉन्ग डिमांड का पता चलता है। डेली चार्ट पर निफ्टी 21,350 और 21,850 की कंसॉलिडेशन की रेंज में है। शॉर्ट टर्म में बाजार में उतार-चढ़ाव दिख सकता है।

    जीईपीएल के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि अगले 3-4 हफ्तों में शानदार मुनाफा कमाने के मौके कुछ शेयरों में दिख सकते हैं। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:

    Indian Overseas Bank

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 52 रुपये है। इसमें 46 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 62 रुपये है। इस स्टॉक पर दांव लगाने से अगले कुछ हफ्तों में 19 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है। अभी IOB के स्टॉक में इसके 52 हफ्ते के हाई पर कारोबार हो रहा है। इस स्टॉक में स्ट्रॉन्ग स्ट्रक्चरल डेवलपमेंट दिखा है। मार्च 2020 के अपने सबसे लो लेवल से यह हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता आ रहा है। इस स्टॉक में अब भी काफी स्ट्रेंथ दिखा है। आने वाले हफ्तों में इसका प्रदर्शन मार्केट से बेहतर रहने की उम्मीद है।


    यह भी पढ़ें: स्मॉलकैप मार्केट बना हुआ है भारत, कैपेक्स घटा तो इन स्टॉक्स को होगा सबसे ज्यादा नुकसान: शंकर शर्मा

    BSE

    इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,493 रुपये है। इसमें 1,980 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,973 रुपये है। इस स्टॉक पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 19 फीसदी तक मुनाफा हो सकता है। BSE के स्टॉक में अभी क्लियर राइजिंग स्ट्रक्चर के अंदर ट्रेडिंग हो रही है। यह अपने ऑल-टाइम हाई के करीब है। इससे स्टॉक में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम का पता चलता है। यह लगातार हायर हाई और हायर बॉटम बनाता आ रहा है। RSI ने स्टॉक में पॉजिटिव सिग्नल दिखाया है।

    Container Corporation of India

    इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 921 रुपये है। इसमें 854 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,048 रुपये है। CCI के स्टॉक्स पर दांव लगाने से कुछ ही हफ्तों में 14 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस स्टॉक में बुलिश ट्रेंड दिखा है। यह हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता दिखा है। यह अपवॉर्ड मोमेंटम जारी रहने का संकेत है। इस स्टॉक में इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। नवंबर 2022 के स्विंग हाई से इस स्टॉक में अहम स्ट्रक्चरल डेवलपमेंट देखने को मिला है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 02, 2024 12:58 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।