Hot Stocks Today: Nifty बुलिश ट्रेंड दिखा रहा है। मंथली टाइमफ्रेम पर यह हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है। हालांकि, हाल में बने डोजी कैंडल पैटर्न से बाजार के थकने के संकेत मिले हैं। बीते महीने के अंतिम दो हफ्तों में बाजार में करेक्शन दिखा है। इससे पहले निफ्टी वीकली चार्ट पर 22,124 के नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था। करेक्शन के बावजूद इस हफ्ते निफ्टी में हायर टॉप और हायर बॉटम देखने को मिला है। इससे लोअर लेवल पर स्ट्रॉन्ग डिमांड का पता चलता है। डेली चार्ट पर निफ्टी 21,350 और 21,850 की कंसॉलिडेशन की रेंज में है। शॉर्ट टर्म में बाजार में उतार-चढ़ाव दिख सकता है।