Credit Cards

Hot Stocks Today : करूर वैश्य बैंक, IOC और Birlasoft के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 11% तक कमाई

Hot Stocks Today : Nifty के लिए 19,100 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। इस लेवल से ऊपर ब्रेकआउट करने के बाद शॉर्ट-कवरिंग दिख सकती है। ऐसे में यह 19,250-19,300 की रेंज की तरफ बढ़ेगा। गिरावट की स्थिति में अगर 18,940 का सपोर्ट लेवल क्लोजिंग बेसिस पर टूट जाता है तो बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। फिर निफ्टी नया लो बना सकता है

अपडेटेड Nov 02, 2023 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : Bank Nifty ने Doji Candlestick Pattern बनाया है। यह मौजूदा लेवल पर अनिर्णय की स्थिति का संकेत है। Bulls और Bears के बीच खींचतान जारी है। नेक्स्ट रेसिस्टेंस 43,000 पर दिख रहा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty ने 1 नवंबर को फेडरल रिजर्व की मीटिंग के नतीजों के पहले दबाव का सामना किया। लेकिन, यह 18,940 का सपोर्ट लेवल बनाए रखने में कामयाब रहा। अब इसके लिए 19,100 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। इस लेवल से ऊपर ब्रेकआउट करने के बाद शॉर्ट-कवरिंग दिख सकती है। ऐसे में यह 19,250-19,300 की रेंज की तरफ बढ़ेगा। गिरावट की स्थिति में अगर 18,940 का सपोर्ट लेवल क्लोजिंग बेसिस पर टूट जाता है तो बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। फिर निफ्टी नया लो बना सकता है। Bank Nifty ने Doji Candlestick Pattern बनाया है। यह मौजूदा लेवल पर अनिर्णय की स्थिति का संकेत है। Bulls और Bears के बीच खींचतान जारी है। नेक्स्ट रेसिस्टेंस 43,000 पर दिख रहा है। इस लेवल पर कॉल साइड में अच्छा ओपन इंटरेस्ट खड़ा है। अगर बैंक निफ्टी इस लेवल को पार कर जाता है तो शॉर्ट-कवरिंग दिख सकती है, जिससे यह सूचकांक 43,500 की तरफ कदम बढ़ा सकता है। गिरावट की स्थिति में बैंक निफ्टी को 42,400 पर सपोर्ट मिलेगा। अगर यह लेवल क्लोजिंग बेसिस पर टूट जाता है तो बिकवाली दबाव बढ़ जाएगा।

    LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:

    यह भी पढ़ें : Adrian Mowat ने बैंक निफ्टी को लेकर चिंता जताई, इसे टेक्निकल और फंडामेंटल दोनों तरह से कमजोर बताया


    Karur Vysya Bank

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 148 रुपये है। इसमें 142 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका प्राइस टारगेट 154-158 रुपये है। Karur Vysya Bank के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 7 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक में पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। यह ब्रेकआउट की दहलीज पर दिख रहा है। हाल में यह अच्छे वॉल्यूम के साथ सपोर्ट लेवल से ऊपर जाते हुए दिखा था। इससे इस स्टॉक में खरीदारी की अच्छी दिलचस्पी का संकेत मिल रहा है। इस स्टॉक में इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। RSI 65 के ऊपर है, जो पॉजिटिव संकेत है। ट्रेडर्स इस स्टॉक में करेंट मार्केट प्राइस पर लॉन्ग पॉजिशन बना सकते हैं।

    Birlasoft

    इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 574 रुपये है। इसमें 550 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 600-615 रुपये है। Birlasoft के शेयरों में शॉर्ट टर्म में 7 फीसदी कमाई हो सकती है। इस शेयर ने डेली चार्ट पर हाल में कुछ पॉजिटिव सिग्नल दिए हैं। इसने कंसॉलिडेशन फेज से ब्रेकआउट किया है। यह अपवॉर्ड मोमेंटम का संकेत है। यह अपने अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बंद हुआ है। यह भी शेयर में पॉजिटिव ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। RSI 71 पर है। यह शेयर में फेवरेबल आउटलुक का संकेत है। 568-575 रुपये की रेंज में इसमें लॉन्ग पॉजिशन बनाई जा सकती है।

    Indian Oil Corporation

    इस स्टॉक ने शॉर्प रिकवरी दिखाई है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 92 रुपये है। इसमें 86 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 99-103 रुपये है। IOC का स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में 11 फीसदी का मुनाफा दे सकता है। इस स्टॉक ने शॉर्प रिकवरी दिखाई है। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा। इसने फॉलिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। यह इसमें स्ट्रॉन्ग मोमेंटम का संकेत हो सकता है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है। इससे 'बाय' सिग्नल की पुष्टि होती है। जहां तक लेवल की बात है तो 86 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है। यह बुल्स के लिए सेफ्टी नेट होगा। तेजी में यह 99 रुपये से 103 रुपये तक जा सकता है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।