Hot Stocks Today : Nifty बीते हफ्ते 19,300 रुपये से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। इससे एक हफ्ते पहले के मुकाबले यह एक फीसदी की गिरावट है। हालांकि, गिरावट (करेक्शन) बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह निफ्टी पिछले लगातार 4 हफ्तों से कमजोरी के साथ (निगेटिव) बंद हुआ है। यह एक दायरे में दिख रहा है। जब तक मार्केट पर असर डालने वाली कोई बड़ी खबर नहीं आती है निफ्टी के सीमित दायरे में बने रहने की उम्मीद है। हालांकि, स्ट्रक्चर अभी भी ठीक है। लोअर लेवल पर अगर खरीदारी आती है तो हमें आश्चर्य नहीं करना चाहिए। निफ्टी के 19,370-19,400 के लेवल को पार करने के बाद ही इसमें तेजी देखने को मिलेगी। इस तेजी में यह 19,550-19,650 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है।
निफ्टी में अगर गिरावट आती हो तो इसे 19,250 पर सपोर्ट मिलेगा। इस लेवल से नीचे जाने पर तेज गिरावट दिख सकती है। इसमें निफ्टी 19,100-19,000 तक जा सकता है। ट्रेडर्स को सावधानी बरतने की सलाह है। उन्हें एक-एक कदम बढ़ाने की रणनीति अपनानी चाहिए।
Angel One के रिसर्च हेड (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स) समीत चव्हाण का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 102.15 रुपये है। इसका स्टॉपलॉस 96.8 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 112 रुपये है। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 10 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। Lemon Tree के स्टॉक में पिछले ट्रेडिंग सेशन में शानदार तेजी देखने को मिली है। इस दौरान वॉल्यूम भी ज्यादा रहा। वीकली चार्ट पर यह सबसे हाई लेवल पर क्लोज हुआ है। डेली टाइम फ्रेम पर Lemon tree का स्टॉक अपने सभी EMA से ऊपर बना हुआ है। इस स्टॉक में तेजी का ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है।
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग 684.95 रुपये है। इसमें स्टॉप लॉस 656 रुपये पर लगाना होगा। KPR Mill के शेयर का टारगेट प्राइस 736 रुपये है। इस शेयर में 2-3 हफ्तों में 7.5 फीसदी कमाई हो सकती है। इस साल की शुरुआत से ही इस शेयर में हलचल दिखी है। डेली टाइम फ्रेम पर यह हायर हाई और हायर लो बनाता आ रहा है। पिछले कुछ समय से इसमें गिरावट देखने को मिली है। 18 अगस्त को इस स्टॉक ने एक निर्णायक ब्रेकआउट दिखाया है। यह रेसिस्टेंस लेवल से ऊपर बंद हुआ है। इससे इसका प्राइस अप्रैल 2022 के बाद के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया है। जहां तक वॉल्यूम की बात है तो इसमें अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। इस शेयर को शॉर्ट टर्म में 736 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।