Hot Stocks Today: केईआई इंडस्ट्रीज, Shalby और DCX Systems के स्टॉक्स में हो सकती है 12-16 फीसदी कमाई

Hot Stocks Today : निफ्टी 19,800-19,850 की रेंज में कंसॉलिडेट कर रहा है। इससे 1,000 प्वाइंट की तेजी का संकेत मिलता है। निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,600-19,550 पर है। बड़ा सपोर्ट 19,350 पर है, जो इसका 20-DMA है

अपडेटेड Nov 22, 2023 पर 8:16 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today: Bank Nifty अपेक्षाकृत कमजोर दिख रहा है। हालांकि, 43,400-43,300 की रेंज में जबर्दस्त डिमांड है। इससे तेजी का संकेत मिलता है। इसे 43,800, 44,000 और 44,200 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty 21 नवंबर को दिन के अपने हाई से नीचे आया। हालांकि, यह तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा। इसने 19,800 के लेवल को बरकरार रखने की कोशिश की। आखिर में 89 प्वाइंट्स चढ़कर 19,783 पर क्लोज हुआ। मिडकैप एक बार फिर अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। निफ्टी 19,800-19,850 की रेंज में कंसॉलिडेट कर रहा है। इससे 1,000 प्वाइंट की तेजी का संकेत मिलता है। निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,600-19,550 पर है। बड़ा सपोर्ट 19,350 पर है, जो इसका 20-DMA है। निफ्टी के 19,850 ऊपर जाने के बाद बुलिश आउटलुक का कंफर्मेशन हो जाएगा। रेसिस्टेंस 20,000 और 20,200 पर दिख रहा है। Bank Nifty अपेक्षाकृत कमजोर दिख रहा है। हालांकि, 43,400-43,300 की रेंज में जबर्दस्त डिमांड है। इससे तेजी का संकेत मिलता है। इसे 43,800, 44,000 और 44,200 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।

    Swastika Investment के प्रवेश गौड़ का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने पर अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :

    Shalby

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 317.50 रुपये है। इसमें 285 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 370 रुपये है। इस स्टॉक पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 16 फीसदी कमाई हो सकती है। Shalby के स्टॉक ने डेली चार्ट पर लॉन्ग कंसॉलिडेशन फॉर्मेशन का ब्रेकआउट दिखाया है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। वीकली चार्ट पर इसने फ्लैग फॉर्मेशन पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। इस स्टॉक का स्ट्रक्चर क्लासिक है, क्योंक इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। MACD ने अपवॉर्ड सेंटरलाइन क्रॉसओवर दिखाया है। RSI की पॉजशनिंग भी पॉजिटिव है।


    यह भी पढ़ें : PPF स्कीम आपको बना सकती है करोड़पति, जानें हर साल कितना करना होगा इनवेस्टमेंट

    DCX Systems

    इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 363.4 रुपये है। इसमें 335 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 414 रुपये है। DCX Systems के स्टॉक पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी कमाई हो सकती है। इस शेयर में डेली चार्ट पर बुलिश इनवर्स हेड एंड शॉल्डर पैटर्न का ब्रेकआउट दिखा है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। इसने वीकली चार्ट पर कप-एंड-हैंडल फॉर्मेशन को ब्रेक किया है। इस शेयर का ओवरऑल फॉर्मेशन काफी क्लासिक है, क्योंकि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। तेजी की स्थिति में 400 रुपये का लेवल अहम मनोवैज्ञानिक लेवल है। RSI और MACD दोनों ही करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट कर रहे हैं।

    KEI Industries

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,965 रुपये है। इसमें 2,780 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 3,334 रुपये है। KEI Industries के स्टॉक पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 12 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। यह स्टॉक लॉन्ग कॉनसॉलिडेशन से बाहर आ रहा है। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। डेली चार्ट पर यह स्टॉक अच्छा दिख रहा है। इस पैटर्न से 3,200 रुपये अगला टारगेट दिख रहा है। हालांकि, ह 3,340 रुपये तक जा सकता है। गिरावट की स्थिति में 2,780 रुपये पर इसे सपोर्ट मिलेगा। MACD और RSI का सपोर्ट भी करेंट मोमेंटम को मिलता दिख रहा है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Nov 22, 2023 9:47 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।