Credit Cards

Hot Stocks Today : बैंक ऑफ महाराष्ट्र, Jubilant Pharmova और पेटीएम में शॉर्ट टर्म में मोटा मुनाफा कमाने के मौके

Hot Stocks Today : निफ्टी जब तक 19,500 के लेवल से ऊपर नहीं जाता है, उसके इस दायरे में बने रहने की उम्मीद है। Bank Nifty बेयरिश सेंटिमेंट से बाहर निकलता दिख रहा है। सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंकों में खरीदारी देखने को मिली है। इसने 44,200 के लेवल को निर्णायक रूप से पार कर लिया है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है

अपडेटेड Aug 24, 2023 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बुलिश बना हुआ है। बैंक निफ्टी जब तक 44,200 के ऊपर बना रहता है, इसमें तेजी का ट्रेंड बना रहेगा।

Hot Stocks Today : Nifty 19,300 और 19,500 के दायरे में बना हुआ है। डेली टाइमफ्रेम पर इसमें 19,471 और 19,281 की रेंज में उतार-चढ़ाव दिखा है। ये दोनों लेवल क्रमश: 21-डे EMA और 50-डे EMA के लेवल हैं। निफ्टी जब तक 19,500 के लेवल से ऊपर नहीं जाता है, उसके इस दायरे में बने रहने की उम्मीद है। Bank Nifty बेयरिश सेंटिमेंट से बाहर निकलता दिख रहा है। सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंकों में खरीदारी देखने को मिली है। इसने 44,200 के लेवल को निर्णायक रूप से पार कर लिया है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। इससे तेजी के ट्रेंड का संकेत मिलता है, जिसमें यह 44,500 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा।

मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बुलिश बना हुआ है। बैंक निफ्टी जब तक 44,200 के ऊपर बना रहता है, इसमें तेजी का ट्रेंड बना रहेगा। आगे इसका टारगेट 45,000 का लेवल होगा। गिरावट की स्थिति में 44,000 पर अहम सपोर्ट मौजूद है। इस लेवल पर वीकली और मंथली एक्सपायरी में अच्छी पुट राइटिंग हुई है।

यह भी पढ़ें : RBI ने लोन की EMI फ्लोटिंग रेट से तय करने के लिए डिटेल गाइडलाइंस जारी की, जानिए इसमें क्या कहा गया है


LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से छोटी अवधि में अच्छी कमाई हो सकती है:

Bank of Maharashtra

इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 39.65 रुपये है। इसमें 36 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 43-45 रुपये है। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 13.5 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। Bank of Maharashtra के स्टॉक ने उल्लेखनीय ब्रेकथ्रू दिखाया है। इसने अच्छी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ पिछले स्विंग हाई को पार किया है। यह स्टॉक में करेंट ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI भी अच्छी भूमिका निभा रहा है। यह 70 के अहम लेवल के ऊपर बना हुआ है। इससे भी स्टॉक में बुलिश ट्रेंड की पुष्टि होती है। इस स्टॉक के लिए करीब 36 रुपये पर सॉलिड फाउंडेशन मौजूद है।

Jubilant Pharmova

इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 462.35 रुपये है। इसमें 435 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 500-520 रुपये है। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 12.5 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। Jubilnat Pharmova के शेयर ने bullish pennant पैटर्न बनाया है। इस दौरान इसमें वॉल्यूम अच्छी रही है। यह पैटर्न अपवॉर्ड ट्रेंड जारी रहने का संकेत देता है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है। इससे पलड़ा बुल्स के पक्ष में झुका दिखता है। इस शेयर के लिए 435 रुपये पर सपोर्ट उपलब्ध है।

One97 Communications

इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 904.75 रुपये है। इसमें 890 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 946-958 रुपये है। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 6 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। डेली चार्ट पर कंसॉलिडेशन के बाद इस शेयर ने अपवॉर्ड मूवमेंट दिखाया है। इस स्टॉक को लेकर सेंटिमेंट पॉजिटिव हुआ है। Paytm के स्टॉक में इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने बुलिश क्रॉसओवर दिखाया है। यह ऊपर जा रहा है। इस स्टॉक को 958 रुपये के लेवल पर रेसिस्टेंस का सामना करना पडे़गा।

डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।