Credit Cards

Hot Stocks Today : क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, Medplus Health और Rainbow Childrens में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 10-17% कमाई

Hot Stocks Today : वीकली टाइमफ्रेम पर निफ्टी ने बेयरिश संकेत दिए हैं, क्योंकि इसने बड़ा बेयरिश कैंडल बनाया है और पिछले स्विंग लो को पार कर गया है। इससे इंडेक्स के बेयरिश स्ट्रक्चर की पुष्टि हो जाती है। डेली टाइमफ्रेम पर निफ्टी ने पिछले कुछ सेशंस में बेयरिश ट्रेंड दिखाए हैं। इसने करीब 18,830 के 200-डे EMA को छू दिया है

अपडेटेड Oct 27, 2023 पर 9:46 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : RSI डेली और वीकली दोनों ही चार्ट पर 50 के नीचे बना हुआ है। यह निगेटिव मोमेंटम के स्ट्रेंथ के बारे में बताता है। ओवरऑल निफ्टी का ट्रेंड बेयरिश है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty  ने मंथली चार्ट पर 19,200 के सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया है। यह पिछले चार महीनों से सूचकांक के लिए अहम सपोर्ट का लेवल था। इस लेवल के टूटने के साथ ही निफ्टी लोअर टॉप और लोअर बॉटम फॉर्मेशन बनाता दिखा है। यह मीडियम टर्म में बेयरिश सेंटिमेंट का संकेत है। वीकली टाइमफ्रेम पर निफ्टी ने बेयरिश संकेत दिए हैं, क्योंकि इसने बड़ा बेयरिश कैंडल बनाया है और पिछले स्विंग लो को पार कर गया है। इससे इंडेक्स के बेयरिश स्ट्रक्चर की पुष्टि हो जाती है। डेली टाइमफ्रेम पर निफ्टी ने पिछले कुछ सेशंस में बेयरिश ट्रेंड दिखाए हैं। इसने करीब 18,830 के 200-डे EMA को छू दिया है।

    निफ्टी के लिए 18,830 पर मजबूत सपोर्ट है। यह इसका 200-डे EMA है। इस लेवल के बाद निफ्टी को 18,640 और 18,460 पर सपोर्ट मिलेगा। 19,350 इसके लिए रेसिस्टेंस का लेवल होगा। इस लेवल को पार करने के बाद 19,560 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। उसके बाद 19,850 रेसिस्टेंस का लेवल होगा। RSI डेली और वीकली दोनों ही चार्ट पर 50 के नीचे बना हुआ है। यह निगेटिव मोमेंटम के स्ट्रेंथ के बारे में बताता है। ओवरऑल निफ्टी का ट्रेंड बेयरिश है।

    GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :


    यह भी पढ़ें : Nifty 19000 से नीचे आया, जानिए इस गिरावट में दिग्गज कंपनियों के शेयरों की कितनी हुई पिटाई

    Medplus Health Services

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 813.10 रुपये है। इसमें 772 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 920 रुपये है। Medplus Health के स्टॉक्स में अगले 3-4 हफ्तों में 13 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। इस स्टॉक ने करीब 770 रुपये के लेवल पर चेंज इन पोलॉरिटी दिखाया है। यह फेवरेबल प्राइस सेंटिमेंट का संकेत देता है। बीते हफ्ते इस स्टॉक ने फॉलिंग वेज पैटर्न से ब्रेकआउट किया है, जो अपवॉर्ड ट्रेंड की शुरुआत का संकेत देता है। इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी उछाल आया है। RSI डेली और वीकली दोनों ही चार्ट पर 50 से ऊपर बना हुआ है। यह स्टॉक जब तक 920 रुपये के लेवल पर नहीं पहुंच जाता है, इसमें तेजी जारी रह सकती है।

    CreditAccess Gramin

    इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,542.50 रुपये है। इसमें 1,445 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,700 रुपये है। CreditAccess Gramin के शेयर में शॉर्ट टर्म में 10 फीसदी कमाई हो सकती है। इस शेयर में इसके ऑल-टाइम हाई लेवल पर ट्रेड हो रहा है। मार्केट में गिरावट के बीच भी इसमें स्ट्रेंथ दिखा है। यह 12-डे EMA से लगातार ऊपर बना रहा है। इससे इसके बुलिश ट्रेंड का पता चलता है। RSI लगातार 50 के ऊपर बना हुआ है। इससे पता चलता है कि इस स्टॉक में तेजी का ट्रेंड जारी रह सकता है। यह स्टॉक तब तक तेजी में रहेगा जब तक यह 1,700 रुपये तक नहीं पहुंच जाता।

    Rainbow Childrens Medicare

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,133 रुपये है। इसमें 1,050 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,330 रुपये है। Rainbow Childrens के स्टॉक्स पर दांव लगाने से 17 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस स्टॉक ने मीडियम और लॉन्ग टर्म में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिविटी दिखाई है। यह लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम पैटर्न बनाता दिखा है। वीकली चार्ट पर इस स्टॉक में मामूली करेक्शन दिखा है। यह 1,010 रुपये से ऊपर की तरफ बढ़ रहा है। यह इस स्टॉक को लेकर इनवेस्टर्स के बुलिश सेंटिमेंट का संकेत है। डेली चार्ट पर देखने से पता चलता है कि यह स्टॉक 50,100 और 200-डे SMA से लगातार ऊपर बना रहा है। इसने 1000 रुपये के करीब चेंज इन पोलॉरिटी (CIP) पैटर्न बनाया है। इससे बुलिश ट्रेंड में स्ट्रेंथ का पता चलता है। RSI सभी टाइमफ्रेम पर 65 के ऊपर बना रहा है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।