Credit Cards

Hot Stocks Today : लार्सन एंड टूब्रो, Escorts Kubota और गोदरेज प्रॉपर्टीज में शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई

Hot Stocks Today : Nifty वीकली चार्ट पर अप्रैल 2023 से लगातार हायर टाप हायर बॉटम पैटर्न बनाता आ रहा है। हालांकि, पिछले हफ्ते निफ्टी ने लॉन्ग अपर वीक कैंडल (long upper wick candle) बनाया था। इससे पता चलता है कि हायर लेवल्स पर प्रॉफिट बुकिंग हुई है। पिछले कुछ दिनों में हमने डेली चार्ट् पर निफ्टी में लोअर टॉप लोअर बॉटम फॉर्मेशन देखा है

अपडेटेड Jul 28, 2023 पर 6:15 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : निफ्टी के लिए 19,562 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इसके बाद इसे 19,230 पर बड़ा सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में निफ्टी के लिए पहला रेसिस्टेंस 19,991 पर मिलेगा। इस लेवल को पार करने के बाद इसे 20,200 पर रेसिस्टेंस मिलेगा।

Hot Stocks TodayNifty मंथली चार्ट पर लाइफ हाई लेवल पर कप एंड हैंडल पैटर्न के ब्रेकआउट से ऊपर बना हुआ है। यह इंडेक्स में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत है। वीकली चार्ट पर इंडेक्स अप्रैल 2023 से लगातार हायर टाप हायर बॉटम पैटर्न बनाता आ रहा है। हालांकि, पिछले हफ्ते निफ्टी ने लॉन्ग अपर वीक कैंडल (long upper wick candle) बनाया था। इससे पता चलता है कि हायर लेवल्स पर प्रॉफिट बुकिंग हुई है। पिछले कुछ दिनों में हमने डेली चार्ट् पर निफ्टी में लोअर टॉप लोअर बॉटम फॉर्मेशन देखा है। यह छोटी अवधि में करेक्शन का संकेत है।

मोमेंटम इंडिकेटर RSI डेली चार्ट पर ओवरबॉट लेवल से नीचे आ रहा है। यह शॉर्ट टर्म में इंडेक्स में पॉजिटिव मोमेंटम घटने का संकेत है। निफ्टी के लिए 19,562 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इसके बाद इसे 19,230 पर बड़ा सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में निफ्टी के लिए पहला रेसिस्टेंस 19,991 पर मिलेगा। इस लेवल को पार करने के बाद इसे 20,200 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स को इन अहम लेवल्स पर नजर रखने की सलाह है। निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड तब तक पॉजिटिव लगता है, जब तक यह 19,562 के ऊपर बना रहता है। यह तेजी में पहले 19,991 और उसके बाद 20,200 तक जा सकता है। हालांकि, 19,562 के नीचे जाने पर इसमें बड़ी गिरावट दिख सकती है।

यह भी पढ़ें : Axis Bank में एंप्लॉयीज के नौकरी छोड़ने की दर 34.8% पहुंची, तीन साल में सबसे ज्यादा


GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) के विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ शेयरों में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि इससे छोटी अवधि में अच्छी कमाई हो सकती है।

Larsen & Toubro

इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,660 रुपये है। इसमें 2,550 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,900 रुपये है। इस स्टॉक में छोटी अवधि में 9 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है। L&T के स्टॉक में करेक्शन अच्छे तरीके से हुआ है, क्योंकि दिसंबर 2022 के बाद से इस स्टॉक ने लोअर हाई और लोअर लो फॉर्मेशन नहीं बनाया है, जबकि मार्केट में करेक्शन आया है। यह स्टॉक में पॉजिट अंडरटोन का संकेत है। फिलहाल यह स्टॉक कंसॉलिडेशन फेज से बाहर आता दिख रहा है। कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट एक गैप और अच्छे ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ हुआ। इससे आगे ब्रेकआउट की पुष्टि होती है। इसके अलावा इस स्टॉक को 12-डे EMA पर लगातार सपोर्ट मिला है। इसने भरोसेमंद सपोर्ट लेवल का काम किया है। मोमेंटम ओसिलेटर MACD ने जीरो लाइन से ऊपर फेवरेबल क्रॉसओवर दिखाया है।

Escorts Kubota

इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,449.35 रुपये है। इसमें 2,320 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,650 रुपये है। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 8 फीसदी कमाई हो सकती है। अभी इस शेयर ने अप्रत्याशित लेवल पर प्रदर्शन किया है। स्थापित राइजिंग चैनल के अदर लगातार हाई और लो में बढ़ोतरी हुई है। हाल में इसमें राउंडिंग बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट देखने को मिला है। यह उत्साहजनक संकेत है, जो अपवॉर्ड ट्रेंड जारी रहने के बारे में बताता है। इस शेयर को 12 और 26 डे-EMA पर सपोर्ट है। MACD इंडिकेटर स्ट्रॉन्ग पॉजिशन में बना हुआ है। यह बेसलाइन से काफी ऊपर है। इससे शेयर में पॉजिटिव मोमेंटम जारी रहने का संकेत मिलता है।

Godrej Properties

इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,707 रुपये है। इसमें 1,610 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,950 रुपये है। अगले दो-तीन हफ्तों में इस स्टॉक में 14 फीसदी तक कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने मार्च 2023 में 1,000 रुपये के लेवल पर CIP फॉर्मेशन बनाया है। यह मंथली चार्ट पर अपने हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है। यह लॉन्ग टर्म में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत है। वीकली चार्ट्स पर स्टॉक ने वॉल्यूम कनफर्मेशन के साथ कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। यह स्टॉक में बुलिश स्ट्रक्चर का संकेत है। डेली चार्ट्स पर स्टॉक ने लगातार तेजी के साथ 13-डे EMA पर सपोर्ट पाया है। यह 52 हफ्ते के हाई पर बना रहा है। यह अपने 50, 100 और 200 डे-SMA के ऊपर टिका हुआ है।

डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।