Hot Stocks Today : Nifty ने मंथली चार्ट पर अपने बुलिश स्ट्रक्चर से हाल में ब्रेकआउट किया है। यह 19,200 के सपोर्ट लेवल से नीचे चला गया था। निफ्टी लोअर टॉप लोअर बॉटम पैटर्न बनाता दिखा है। यह मीडियम टर्म में बेयरिश सेंटिमेंट का संकेत है। वीकली टाइमफ्रेम पर इसने बेयरिश सिग्नल दिखाया है, क्योंकि इसने बड़ा बेयरिश कैंडल बनाया है। इसने अपने पिछले स्विंग लो को ब्रेक किया है, जिससे इंडेक्स के बेयरिश स्ट्रक्चर की पुष्टि होती है। डेली टाइमफ्रेम को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि Nifty पिछले सत्रों में बेयरिश ट्रेंड के बाद एक रेंज वाले फेज में दाखिल हो गया है। इसे 200-डे EMA पर सपोर्ट मिला है। इसके लिए 18,830 पर सॉलिड सपोर्ट है।
रेसिस्टेंस का लेवल 19,350 के करीब दिख रहा है। इसे पार करने के बाद निफ्टी को अगला रेसिस्टेंस 19,560 पर मिलेगा। उसके बाद 19,850 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। RSI डेली और वीकली दोनों ही चार्ट पर लगातार 50 के लेवल के नीचे बना हुआ है। यह निगेटिव मोमेंटम में स्ट्रेंथ का संकेत है। उपर्युक्त स्थितियों को देखते हुए निफ्टी में डाउनवॉर्ड मोमेंटम जारी रहने की संभावना दिखती है। इसमें 18,830 के सपोर्ट लेवल को तोड़ने के बाद यह 18,460 के लेवल तक पहुंच सकता है। लेकिन, अगर निफ्टी 19,560 के ऊपर बने रहने में कामयाब हो जाता है तो इसे लेकर बेयरिश व्यू बेमानी हो जाएंगे।
GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) का मानना है कि शॉर्ट टर्म में कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने अच्छा मुनाफा कमाने के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 850.25 रुपये है। इसमें 810 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 955 रुपये है। Macrotech Developers के स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न कमाया जा सकता है। मार्केट में बिकवाली के हालिय दबाव के बीच भी निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में स्टैबिलिटी देखने को मिली है। लोढ़ा रियल्टी सेक्टर का हेवीवेट और टॉप परफॉर्मर रहा है। इसने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। इसमें इसके ऑल-टाइम हाई के करीब ट्रेड हो रहा है। फरवरी 2022 के बाद लोढ़ा में अपट्रेंड को मजबूती मिली है। यह स्टॉक अपने अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। वीकली चारट् पर RSI ने अच्छा रेंज शिफ्ट दिखाया है। इससे इस स्टॉक में पॉजिटिव मोमेंटम बढ़ने का संकेत मिलता है। इसके 955 रुपये की तरफ बढ़ने की संभावना है।
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 911.25 रुपये है। इसमें 872 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,010 रुपये है। Tata Consumer के शेयर में शॉर्ट टर्म में 11 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस शेयर में टाइम और प्राइस दोनों ही लिहाज से एक अच्छा स्ट्रक्चर्ड करेक्शन दिखा है। ऐसा इसके 872 रुपये के पीक लेवल के करीब पहुंचने के बाद हुआ। सितंबर 2021 के बाद से 865 रुपये इसका पिछले रेसिस्टेंस लेवल रहा है, जो अब सपोर्ट लेवल बन गया है। टाटा कंज्यूमर को निफ्टी 50 से कंपेयर करने वाला रेशियो चार्ट एक बड़ा ब्रेकआउट दिखा रहा है। इससे स्टॉक के लगातार बेहतर प्रदर्शन की पुष्टि हो जाती है। इस स्टॉक को 872 रुपये के लेवल के करीब बड़ा सपोर्ट मिला है। इसे 12-वीक EMA का भी सपोर्ट हासिल है। 1,010 रुपये के लेवल तक पहुंचने तक इसमें तेजी जारी रहने की संभावना है।
इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,716 रुपये है। इसमें 1,500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,125 रुपये है। Godrej Properties के स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 23 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने मीडियम से लॉन्ग टर्म में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव संकेत दिए हैं। अप्रैल 2023 से शानदार तेजी में यह 1,000 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। पिछले चार महीने से यह कंसॉलिडेशन फेज में है। इस दौरान इसने अपना बुलिश स्ट्रक्चर बनाए रखा है। इससे मीडियम से लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक में पॉजिटिव आउटलुक का पता चलता है। वीकली चार्ट पर 1,500 रुपये पर इसमें चेंज इन पोलॉरिटी (CIP) पैटर्न बनना उल्लेखनीय है। इस स्टॉक में इसके सभी मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। इनमें 50, 100 और 200-डे सिंपल मूविंग एवरेज शामिल हैं। इससे मौजूदा बुलिश ट्रेंड के स्ट्रेंथ का पता चलता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।