Hot Stocks Today : Nifty में पिछले 15 दिनों से 19,300 के लेवल के करीब कंसॉलिडेशन दिख रहा है। इस बीच, यह अपने 20 और 50-DMA के नीचे चला गया है, जिससे शॉर्ट टर्म में बेयरिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट लेवल 19,191 और 18,888 हैं। तेजी की स्थिति में इसे 19,400-19,500 की रेंज में रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। Bank Nifty 43,900 यानी अपने करीब 100-DMA पर बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। 44,800-45,000 के सप्लाई जोन से बाहर निकलने के लिए इसमें स्ट्रेंथ की जरूरत है। 100-DMA के नीचे जाने पर यह अपने 200-DMA को रिटेस्ट कर सकता है, जो 43,000 के करीब है।
Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:
Harsha Engineers International
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 452 रुपये है। इसमें 425 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 514 रुपये है। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 14 फीसदी कमाई हो सकती है। डेली चार्ट पर इसने ट्रायंग्लर फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। ट्रायंगल्स जैसे चार्ट पैटर्न से ब्रेकआउट को तेजी का संकेत माना जाता है। इस शेयर का ओवरऑल स्ट्रक्चर फायदेमंद दिख रहा है। Harsha Engineers के शेयर में इसके सभी अहम एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 675 रुपये है। इसमें 640 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 744 रुपये है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 10 फीसदी कमाई हो सकती है। KEC International के स्टॉक के प्राइस चार्ट ने डेली टाइम फ्रेम पर ट्रायंग्लर पैटर्न से ब्रेकआउट का संकेत दिया है। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। इसने अपने पिछले ब्रेकआउट प्वाइंट को रिटेस्ट किया है। इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेडिंग हो रही है। इसका ओवरऑल स्ट्रक्चर भी ठीक लग रहा है। MACD से करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट मिल रहा है। RSI की पॉजिशनिंग भी पॉजिटिव है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।