Hot Stocks Today : Nifty में बीते हफ्ते 27 अक्टूबर को तेजी लौटी, जिससे यह 19,000 के ऊपर बंद हुआ। हालांकि, हफ्ते के दौरान निफ्टी में करीब 2.5 फीसदी गिरावट आई। शुक्रवार की तेजी उत्साह पैदा करती है, लेकिन फिलहाल यह तेजी 'dead cat bounce'लग रही है। इंडिकेटर्स बहुत ज्यादा ओवरसोल्ड के संकेत दे रहे हैं। इससे पता चलता है कि मार्केट के लिए अभी चुनौतियां खत्म नहीं हुई हैं। पिछले दो हफ्तों के दौरान वर्टिकल गिरावट की शुरुआत करीब 19,800 से हुई थी, यह बुल्स की वापसी के लिए बड़ा चैलेंज दिख रहा है। ऐसे में 19,200 से 19,250 की रेंज एक बड़ी रेसिस्टेंस जोन दिख रही है। यह एक बड़े स्विंग लो से ब्रेकडाउन लेवल है।
RSI 30 के ओवरसोल्ड जोन के नीचे चला गया है। मार्च के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। ऐसे में करीब 19,850-19,800 का लेवल एक कुशन साबित हो सकता है। बड़ा सपोर्ट जोन 18,600 पर दिख रहा है, जो निफ्टी का लॉन्ग टर्म का 200 SMA है। जियोपॉलिटिकल सिचुएशंस को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह है। इसकी वजह है कि मार्केट के ट्रेंड पर इसका बड़ा असर दिख सकता है।
ब्रोकरेज फर्म AngelOne के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:
इस स्टॉक्स को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,771.50 रुपये है। इसमें स्टॉपलॉस 2,690 रुपये पर लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,890 रुपये है। IndiaMART के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 4 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। पिछले डेढ़ महीने से यह स्टॉक लगातार गिरावट के मोड में रहा है। इस दौरान यह अपने हालिया हाई लेवल से 20 फीसदी गिर चुका है। यह 200-SMA से थोड़ा नीचे आ गया है। 27 अक्टूबर को ओवरसोल्ड कंडिशन की वजह से एक स्ट्रॉन्ग रिबाउंड देखने को मिला। इस डेवलपमेंट के साथ यह स्टॉक फिर से अच्छे वॉल्यूम के साथ 200 SMA हासिल कर सकता है। RSI ने डेली चार्ट पर पॉजिटिव क्रॉसओवर की पुष्टि की है। इस हफ्ते इस स्टॉक में रिकवरी जारी रहने की उम्मीद की जा सकती है। इस स्टॉक को 2,890 रुपये के टारगेट के साथ खरीदा जा सकता है।
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 972.65 रुपये है। इसमें 918 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,140 रुपये है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 17 फीसदी कमा्ई का मौका दिख रहा है। Ramco Cements पर हाल में आई गिरावट का असर नहीं पड़ा है। इस दौरान यह एक सीमित दायरे में बना रहा है। वीकली और मंथली टाइमचार्ट पर इस स्टॉक में स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड में ट्रेड होता दिख रहा है। मौजूदा कंसॉलिडेशन सिर्फ हालिया करेक्शन फेज का असर है। अगर मार्केट के सेंटिमेंट में इम्प्रूवमेंट आता है तो यह शेयर अच्छा प्रदर्शन करने लगेगा। इस स्टॉक को 960-950 रपये के करीब खरीदा जा सकता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।