Get App

Hot Stocks Today : ये 2 स्टॉक्स सिर्फ दो-तीन हफ्तों में आपको कर देंगे मालामाल, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह

Hot Stocks Today : निफ्टी का अगले कुछ दिनों में 21,500 के नीचे जाना निगेटिव सेंटिमेंट बढ़ने का संकेत होगा। 21,500 के नीचे पुट राइटर्स की बड़ी अनवाइंडिंग (Unwinding) देखने को मिल सकती है। मार्केट के आउटलुक को देखते हुए तेजी पर बेचने की रणनीति (Sale-on-rise strategy) सही रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2024 पर 9:45 AM
Hot Stocks Today : ये 2 स्टॉक्स सिर्फ दो-तीन हफ्तों में आपको कर देंगे मालामाल, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह
Hot Stocks Today : वीकली एक्सपायरी के दिन Bank Nifty में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जब तक ह 48,000 के अहम लेवल के नीचे बना रहेगा ट्रेंड बेयरिश रहेगा। हालांकि, बैंक निफ्टी अपने 47,688 के सपोर्ट लेवल और 20-DMA से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है।

Hot Stocks Today : Nifty 3 जनवरी को 21,650 प्वाइंट्स के सपोर्ट लेवल से नीचे आ गया है। मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर दिख रहा है। अगर निफ्टी अगले कुछ दिनों में 21,500 के नीचे चला जाता है तो यह निगेटिव सेंटिमेंट बढ़ने का संकेत होगा। 21,500 के नीचे पुट राइटर्स की बड़ी अनवाइंडिंग (Unwinding) देखने को मिल सकती है। मार्केट के आउटलुक को देखते हुए तेजी पर बेचने की रणनीति (Sale-on-rise strategy) सही रहेगी। जब तक निफ्टी 21,650 से नीचे बना रहता है इस स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करना ठीक रहेगा।

वीकली एक्सपायरी के दिन Bank Nifty में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जब तक ह 48,000 के अहम लेवल के नीचे बना रहेगा ट्रेंड बेयरिश रहेगा। हालांकि, बैंक निफ्टी अपने 47,688 के सपोर्ट लेवल और 20-DMA से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है। बैंक निफ्टी के लिए इस लेवल पर बने रहना अहम है। इस लेवल के नीचे निर्णायक ब्रेक की स्थिति में बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें : न्यू ईयर 2024 में लें ये 12 रिजॉल्यूशन, फाइनेंशियल गोल हासिल करने में होगी आसानी

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंव डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :

सब समाचार

+ और भी पढ़ें