Hot Stocks Today : Nifty ने डेली चार्ट पर एक हैंगिंग मैन पैटर्न बनाया है। यह बेयरिश रिवर्सल की संभावना का संकेत है। निफ्टी के लिए सपोर्ट 20,850 पर है। इस लेवल के टूटने पर शॉर्ट टर्म में निफ्टी में अच्छा करेक्शन दिख सकता है। दूसरी तरफ 21,000 को पार करने के बाद बुलिश ट्रेंड की दोबारा शुरुआत हो सकती है। बैंक निफ्टी में हायर लेवल पर मुनाफावसूली देखने को मिली है। इसकी वजह RBI की मानेटॉरी पॉलिसी से निकलने वाले संकेतों का इंतजार हो सकता है। इसके बावजूज ओवरऑल सेंटिमेंट मजबूत है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रेटेजी के इस्तेमाल की सलाह है। जब तक बैंक निफ्टी 46,400 से ऊपर बना रहेगा आउटलुक पॉजिटिव बना रहेगा। बैंक निफ्टी के लिए रेसिस्टेंस 47,250 पर है। इस लेवल को पार करने के बाद यह 48,000 की तरफ कदम बढ़ा सकता है।