Hot Stocks Today: उतार-चढ़ाव के बावजूद मार्केट में बुल्स की पकड़ बनी हुई है। 6 फरवरी को निफ्टी 0.72 फीसदी की मजबूती के साथ 21.929 पर बंद हुआ। आवर्ली चार्ट MACD और RSI में स्ट्रेंथ दिखा रहा है। इससे पॉजिटिव मोमेंटम जारी रहने का संकेत मिलता है। एक व्यापक दायरे में मार्केट में कंसॉलिडेशन दिख सकता है। Nifty को 22,127 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इसे 21,700 पर सपोर्ट मिलेगा। उधर, बैंक निफ्टी में गिरावट दिखी। यह 0.29 फीसदी की कमजोरी के साथ 6 फरवरी को 45,691 पर बंद हुआ। MACD इंडिकेटर ने न्यूट्रल स्टेंस दिखाया है। इससे आने वाले दिनों में बैंक निफ्टी में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिख सकता है। इस सूचकांक की दिशा के बारे में स्पष्ट संकेत तभी मिलेंगे, जब यह 46,600 के दायरे से बाहर निकल जाएगा। वॉल्यूम प्रोफाइल के आधार पर ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में इसके लिए 45,200 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है।
SAMCO Securities के टेक्निकल एनालिस्ट का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :
यह भी पढ़ें: Paytm Payment Bank के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें, RBI का किसी तरह की रियायत देने से इनकार
इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 145 रुपये है। इसमें 138 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 154 रुपये है। Tata Steel के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 6.5 फीसदी कमाई हो सकती है। इस शेयर का आउटलुक काफी फेवरेबल नजर आता है। इसने रेसिस्टेंस लेवल से अच्छी क्लोजिंग दिखाई है। इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम भी अच्छा है। RSI 67 के लेवल के ऊपर बना हुआ है। एमएसीडी भी स्टॉक में आगे मजबूती जारी रहने का संकेत दे रहा है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 4,217 रुपये है। इसमें 4,030 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 4,590 रुपये है। Siemens के स्टॉक्स पर दांव लगाने से कुछ ही हफ्तों में 9 फीसदी तक मुनाफा मिल सकता है। इस स्टॉक ने स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड दिखाया है। हाल में यह अपने रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। उसके बाद कमजोर वॉल्यूम पर यह नीचे आ गया। यह अपने पिछले स्विंग लो (4,030) के करीब बना हुआ है। इसमें बुलिश ट्रेंड दिख रहा है। यह आने वाले सत्रों में 4,590 रुपये की तरफ पढ़ने की कोशिश करेगा।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।