Hot Stocks Today : सीमित दायरे में रहने के बाद 7 नवंबर को स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांकों में हल्की गिरावट आई। मार्केट के दूसरे सूचकांकों में तेजी देखने को मिली। Sensex 16 प्वाइंट्स गिरकर 64,942 पर बंद हुआ। Nifty 5 प्वाइंट्स गिरने के बाद 19,407 पर क्लोज हुआ। Nifty Bank इंडेक्स में 119 प्वाइंट्स की तेजी आई। इससे यह 43,738 पर पहुंच गया। मिडकैप इंडेक्स 113 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 40,050 पर पहुंच गया। Nifty अब 19,440-19,460 के अपने रेसिस्टेंस जोन के करीब पहुंच गया है। इस लेवल को पार करने के बाद मार्केट में शॉर्ट-कवरिंग दिखेगी, जिससे निफ्टी के 19,550 तक पहुंच जाने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए सपोर्ट 19,330 पर दिख रहा है। इसके टूटने पर अगला सपोर्ट 19,220 पर मिलेगा। बाजार में गिरावट पर खरीदारी की सलाह है। अगर Bank Nifty अपने 20-DMA यानी 43,700 से ऊपर बंद होता है तो यह 44,000-44,200 की तरफ बढ़ सकता है।
Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में प्रॉफिट कमाने का मौका दिख रहा है। उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 152 रुपये है। इसमें 137 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 180 रुपये है। Ircon International के स्टॉक्स पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 18 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने ट्रायंग्ल फॉर्मेशन का ब्रेकआउट दिखाया है। 135-138 रुपये पर स्ट्रॉन्ग डिमांड जोन दिख रहा है। इस स्टॉक का स्ट्रक्चर पॉजिटिव दिख रहा है। इसकी वजह यह है कि यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। RSI और MACD से करेंट अपट्रेंड को स्ट्रेंथ मिल रहा है। ऊपर की तरफ 164 रुपये एक अहम मनोवैज्ञानिक लेवल है। इसे पार करने के बाद यह स्टॉक 180 रुपये या इसके पार जा सकता है।
Bikaji Foods International
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 520 रुपये है। इसमें 480 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 580 रुपये है। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 11.5 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। Bikaji Foods का स्टॉक्स कई महीनों के कंसॉलिडेशन फेज से बाहर आ गया है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। इसने डेली चार्ट पर इनवर्स हेड एंड शॉल्डर पैटर्न फॉर्मेशन के साथ ब्रेकआउट दिखाया है। इसके बाद इसमें प्रॉफिट-बुकिंग देखने को मिली। इसने करीब 450 रुपये के अपने पिछले ब्रेकआउट लेवल को रिटेस्ट किया है। इसके बाद यह 600 रुपये की तरफ बढ़ता दिख रहा है। इसका स्ट्रक्चर पॉजिटिव दिख रहा है। RSI और MACD दोनों ही करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट कर रहे हैं।
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,794 रुपये है। इसमें 1,675 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,044 रुपये है। Mankind Pharma के स्टॉक पर दांव लागने से अगले 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस स्टॉक ने bullsih pennnant Formation का ब्रेकआउट किया है। इसके बाद इसमें अपट्रेंड की शुरुआत होगी। इसने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग टर्म कंसॉलिडेशन फॉर्मेशन बनाया है। 1,700-1,600 रुपये एक स्ट्रॉन्ग डिमांड जोन नजर आ रहा है। इस स्टॉक का स्ट्रक्चर पॉजिटिव है। इसकी वजह यह है कि इसमें इसके सभी अहम एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।