Hot Stocks Today : टाटा पावर, Latent View Analytics और यूनाइटेड ब्रुअरीज में 2-3 हफ्तों में हो सकती है 11% तक कमाई

Hot Stocks Today : Nifty में लो लेवल पर अच्छी डिमांड है। वीकली बेसिस पर निफ्टी ने हायर हाई हायर लो पैटर्न बनाया है। आम तौर पर इसका संबंध बुलिश ट्रेंड से होता है। इसके अलावा निफ्टी ने अपने पिछले पांच हफ्तों के हाई पर अपनी पॉजिशन बनाए रखी है। इससे भी बुलिश ट्रेंड को सपोर्ट मिल रहा है

अपडेटेड Sep 08, 2023 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : निफ्टी अभी पॉजिटिव ट्रेंड में है। शॉर्ट और मीडियम टर्म में इसके 19,991 की तरफ बढ़ने की संभावना दिख रही है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty  में हाल का प्राइस एक्शन कुछ उलझाने वाला रहा है। 19,230 के करीब सपोर्ट तलाशने के बाद इसने लचीलापन दिखाया है। यह पिछले दो महीनों का लो लेवल भी है। सपोर्ट लेवल पर दिखे एक्शन से यह संकेत मिलता है कि निफ्टी में लो लेवल पर अच्छी डिमांड है। वीकली बेसिस पर निफ्टी ने हायर हाई हायर लो पैटर्न बनाया है। आम तौर पर इसका संबंध बुलिश ट्रेंड से होता है। इसके अलावा निफ्टी ने अपने पिछले पांच हफ्तों के हाई पर अपनी पॉजिशन बनाए रखी है। इससे भी बुलिश ट्रेंड को सपोर्ट मिल रहा है। डेली चार्ट्स को देखें तो निफ्टी अपने 20-डे सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) के ऊपर बना रहा है। इसने डाउनवॉर्ड-स्लोपिंग चैनल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है। यह ब्रेकआउट पॉजिटिव संकेत है। यह बताता है कि निफ्टी में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव संकेत है।

    मोमेंटम इंडिकेटर RSI ऊपर जा रहा है। यह डेली चार्ट्स पर लगातार 60 के लेवल से ऊपर बना रहा है। यह शॉर्ट टर्म में निफ्टी में पॉजिटिव मोमेंटम की मजबूती का संकेत दे रहा है। इन चीजों को ध्यान में रखने से ऐसा लगता है कि निफ्टी अभी पॉजिटिव ट्रेंड में है। शॉर्ट और मीडियम टर्म में इसके 19,991 की तरफ बढ़ने की संभावना दिख रही है। हालांकि, 19,430 के लेवल पर नजर बनाए रखना जरूरी है, क्योंकि निफ्टी के इस लेवल के नीचे जाने पर बुलिश ट्रेंड निगेटिव टर्न ले सकता है।

    यह भी पढ़ें : अवैध प्रॉपरायटरी डेस्क चला रहे ब्रोकर्स का बंद हो सकता है धंधा, जानिए कैसे होता है खेल


    GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:

    Latent View Analytics

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 455.75 रुपये है। इसमें 435 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 505 रुपये है। Latent View के स्टॉक में 11 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। जुलाई 2021 में गिरावट का ट्रेंड शुरू होने के बाद इस स्टॉक ने अब अपना बेस बना लिया है। यह 320-420 रुपये की रेंज में चढ़ता-उतरता रहा है। हालिया ट्रेंड पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत देता है। यह स्टॉक हायर हाई और हायर लो बना रहा है। इसने अपने कंसॉलिडेशन जोन से ब्रेकआउट किया है, जिससे यह 420 रुपये के लेवल को पार कर गया है। इस ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। यह स्टॉक अपने 12-वीक के EMA से लगातार ऊपर बना रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर MACD ने एक पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है।

    Tata Power Company

    इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 263.70 रुपये है। इसमें 252 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 292 रुपये है। इस शेयर में अगले 2-3 हफ्तों में 11 फीसदी तक कमाई हो सकती है। Tata Power के शेयर ने लगातार हायर हाई और हायल लो बनाता दिखा है। इस दौरान इसे अच्छे वॉल्यूम का सपोर्ट मिला है। इस महीने की शुरुआत में इस शेयर ने राउंडिंग बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट किया था। इससे अपवॉर्ड ट्राजेक्टरी की शुरुआत होती दिख रही है। अभी इस शेयर में इसके 12 और 26-डे EMA से ऊपर कारोबार हो रहा है। MACD ने भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है।

    United Breweries

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,662.35 रुपये है। इसमें 1,590 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,825 रुपये है। United Breweries के स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 10 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। इस स्टॉक ने दिसंबर 2022 के अपने 1,800 रुपये के लेवल के करीब डबल टॉप पैटर्न दिखाया था। उसके बाद इसमें गिरावट दिखी थी, जिससे यह करीब 1,350 रुपये के बॉटम के करीब आ गया था। उसके बाद इसमें तेजी का रुख देखा गया। यह हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता दिखा। अभी इस शेयर में इसके छह महीनों के हाई पर कारोबार हो रहा है। इससे मीडियम और लॉन्ग टर्म में इसमें पॉजिटिव सेंटिमेंट की संभावना दिख रही है। हाल में इसने कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। वीकली और डेली चार्ट्स पर RSI ने पॉजिटिव ट्रेंड दिखाए हैं। RSI 65 के लेवल के ऊपर बना रहा है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 08, 2023 9:56 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।