Credit Cards

Hot Stocks: चार्ट पर मजबूत दिख रहे ये 3 शेयर, बस कुछ हफ्ते में दे सकते हैं 18% तक रिटर्न

Hot Stocks: शेयर बाजार में शाानदार तेजी के साथ निफ्टी इंडेक्स एक बार फिर 22,000 के पार चला गया है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि निफ्टी के लिए यहां से 22,300 का स्तर तत्काल रेजिस्टेंज के तौर पर काम करेगा, जबकि इसके ऊपर 22,550 के स्तर को पार करने में इसे चुनौती आएगी। वहीं नीचे की ओर इसे पहले 21,800 और फिर 21,450 पर मजबूत सपोर्ट है।

अपडेटेड Mar 01, 2024 पर 7:08 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks: टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर शार्ट-टर्म में 16% तक चढ़ सकता है

Hot Stocks: शेयर बाजार में शाानदार तेजी के साथ निफ्टी इंडेक्स एक बार फिर 22,000 के पार चला गया है। GEPL कैपिटल में टेक्निकल रिसर्च के एवीपी, विद्यान सांवत ने बताया कि निफ्टी पिछले हफ्ते 22,297 के अपने ऑल-टाइम हाई स्तर को बनाए रखने में नाकाम रहा था। हालांकि इसके बावजूद निफ्टी को लेकर कुलमिलाकर, मीडियम से लॉन्ग टर्म का ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से निफ्टी इंडेक्स 21,800 से 22,300 के स्तर के बीच कारोबार कर रहा है। सांवत ने कहा कि निफ्टी के लिए यहां से 22,300 का स्तर तत्काल रेजिस्टेंज के तौर पर काम करेगा, जबकि इसके ऊपर 22,550 के स्तर को पार करने में इसे चुनौती आएगी। वहीं नीचे की ओर इसे पहले 21,800 और फिर 21,450 पर मजबूत सपोर्ट है।

इसके साथ विद्यान सांवत ने निवेशकों के लिए 3 स्टॉक्स भी सुझाए हैं, जिनपर दांव लगाकर बस 2-3 हफ्ते में ही 18% तक की कमाई की जा सकती है।

1. इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना (Intellect Design Arena)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,309 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 1,040 रुपये पर लगान की सलाह है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर अपने निवेशकों को 18 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। इंटेलेक्ट डिजाइन फिलहाल अपने लाइफटाइम हाई पर कारोबार कर रहा है, जो इसमें मजबूत मोमेंटम का संकेत देता है। इसका चार्ट पर स्ट्रक्चर भी मजबूत है। मार्च 2023 के बाद से ही इसने लगातार हायर हाई और हायर लो पैटर्न बनाए हैं। इसके अलावा इसके वॉल्यूम भी 21-दिनों के औसत से बढ़कर ऊपर चला गया है।


शेयर अपने 12-हफ्तों और 26-हफ्तों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) दोनों से ऊपर बना हुआ है, जिससे इसमें बुलिश ट्रेंड को मजबूती मिलती है। इसके अलावा ADX (एवरेज डायरेक्शन इंडेक्स) 43 पर है और +DI (डायरेक्शन इंडिकेटर) 40 के ऊपर है, जो इसके बुलिश ट्रेंड को मजबूत मोमेंटम के साथ सपोर्ट का संकेत देता है। इसे देखते हुए हमें इस स्टॉक का भाव आगे 1,309 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है।

2. कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 455 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 368 रुपये पर लगाने की सलाह दी गई है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर निवेशकों को 15% तक रिटर्न दे सकता है। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर जून 2022 से ही एक शानदार अपट्रेंड देखा जा रहा है। इसने चार्ट पर हायर हाई और हायर लो का स्ट्रक्चर बनाया है। शेयर को अपने 12-सप्ताह के औसत पर लगातार सपोर्ट मिला है, जो इसमें संभावित बुलिश ट्रेंड की ओर संकेत करता है। RSI भी बुलिश ट्रेंड की ओर इशारा कर रहा है, जो विभिन्न टाइमफ्रेम पर 60 से ऊपर बना हुआ है। ऐसे में आने वाले दिनों में हमें इसका भाव 455 रुपये के स्तर तक बढ़ने की उम्मीद है।

3. टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications)

इस शेयर में निवेश की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 2,240 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 1,761 रुपये पर लगाने की सलाह है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर निवेशकों को 16 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। टाटा कम्युनिकेशंस का प्राइस स्ट्रक्चर काफी शानदार दिख रहा है। जनवरी 2022 में जो इसका रेजिस्टेंस लेवल था , अब वह कई मौकों पर इसके सपोर्ट लेवल के तौर पर काम कर रहा है, जो इसमें बुलिश ट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है। इससे 21 दिनों के औसत वॉल्यूम को पार करते हुए एक ट्रांएगुलर पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है और यह भी इसमें बुलिश ट्रेंड की पुष्टि करता है। 12-हफ्ते और 26-हफ्ते के औसत से ऊपर बने रहने से भी तेजी को समर्थन मिलता दिखता रहा है। इसे देखते हुए हमें इसका भाव 2,240 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Gujarat Gas के शेयरों में 3% का उछाल, कंपनी ने इंडस्ट्रियल गैस की कीमतों में की कटौती

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।