Hot Stocks Today : Nifty ने स्ट्रॉन्ग बुलिश ट्रेंड दिखाया है। इसने कई टाइम फ्रेम पर लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बनाया है। इनमें वीकली और मंथली चार्ट्स शामिल हैं। यह पैटर्न मीडियम से लॉन्ग टर्म में मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट का संकेत है। निफ्टी लगातार 7 हफ्तों से पॉजिटिव क्लोजिंग दिखा रहा है। पिछले हफ्ते थोड़ी कमजोरी दिखी थी। लेकिन, अब ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव है। पिछले हफ्ते निफ्टी ने indecisive candlestick बनाया था, जो मार्केट में अनिश्चितता का संकेत होता है। लेकिन, इस हफ्ते में न सिर्फ अनिश्चितता खत्म होती दिख रही है बल्कि निफ्टी ने 21,801.45 का ऑल टाइम हाई बनाया है। सक्सेसफुल ब्रेकआउट्स से तेजी का ट्रेंड कनफर्म होता है। वीकली स्केल पर बेस रैली पैटर्न की मौजूदगी देखने को मिली है। बीच-बीच में उतार-चढ़ाव के बावजूद मार्केट का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।
GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :
National Aluminium Company
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 5,282 रुपये है। इसमें 5,017 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 5,810 रुपये है। Britannia Industries के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 10 फीसदी प्रॉफिट हो सकता है। अभी इस शेयर का प्राइस ऑल-टाइम हाई पर है। इसने लगातार हायर टॉप और हॉयल लो बनाया है। इससे स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड की पुष्टि हो जाती है। यह अपने 20-वीक EMA से ऊपर बना हुआ है, जिससे अपट्रेंड जारी रहने का संकेत मिलता है। MACD ने भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इससे भी इस शेयर में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम की पुष्टि हो जाती है।
इस स्टॉक में निवेश की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 639.65 रुपये है। इसमें 600 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 736 रुपये है। Arti Industries के स्टॉक पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 15 फीसदी कमाई हो सकती है। अभी यह स्टॉक अपने 52 हफ्तों के हाई पर है। इससे पॉजिटिव ट्रेंड का पता चलता है। इसने हाल में डाउनवॉर्ड-स्लोपिंग चैनल से ब्रेकआउट किया है। इस ब्रेकआउट को बढ़ते वॉल्यूम का सपोर्ट मिला है। यह इस स्टॉक में बढ़ते बाइंग इंटरेस्ट का संकेत है। ADX स्टडी अभी 27 है, जो मजबूत होते ट्रेंड का संकेत है। इस स्टॉक में इसके 12-वीक और 26-वीक EMA से ऊपर ट्रेड हो रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।