Credit Cards

Hot Stocks|Exide, GSFC, Finolex में निवेश से हो सकता है 14-23% प्रॉफिट

इस साल जून में निफ्टी 15,183 के अपने निचले स्तर (bottom) से करीब 17 फीसदी चढ़ चुका है। तेजी के इस दौर में मेटल, पीएसयू बैंक और ऑटो शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है

अपडेटेड Aug 16, 2022 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
बीते हफ्ते निफ्टी (Nifty) 17,698 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार चौथे हफ्ते था, जब निफ्टी की क्लोजिंग हरे निशान में हुई।

बीते हफ्ते निफ्टी (Nifty) 17,698 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार चौथे हफ्ते था, जब निफ्टी की क्लोजिंग हरे निशान में हुई। इस साल जून में निफ्टी 15,183 के अपने निचले स्तर (bottom) से करीब 17 फीसदी चढ़ चुका है। तेजी के इस दौर में मेटल, पीएसयू बैंक और ऑटो शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। फार्मा, आईटी और हेल्थकेयर का प्रदर्शन कमजोर रहा है।

अब निफ्टी 17,750-17,800 के महत्वपूर्ण रसिस्टेंस जोन में पहुंच गया है। एनएसई 500 इंडेक्स में शामिल करीब 50 फीसदी शेयर 200 डेज मूविंग एवरेज (dma) से ऊपर पहुंच गए हैं। 50 फीसदी शेयरों में आई यह तेजी मध्यम से लंबी अवधि में बुलिश ट्रेंड (मजबूती) का संकेत देती है।

यह भी पढ़ें : KKR ने Max Health में बेची अपनी 27% हिस्सेदारी, जुटाए 9,290 करोड़ रुपये


Relative Strength Index (RSI) और Money Flo Index (MFI) जैसे संकेतक डेली चार्ट पर ओवरबॉट जोन में पहुंच गए हैं। हालांकि, प्राइस चार्ट पर ट्रेंड बदलने के बारे किसी तरह का कनफर्मेशन नहीं है। तेजी के बाजार में संकेतक लंबे समय तक ओवरबॉट पॉजिशन में रह सकते हैं और कीमतों में तेजी जारी रह सकती है।

निफ्टी का पुट-कॉल रेशियो 1.24 है। यह ओवरबॉट जोन से अच्छा डिस्टेंस है। एफआईआई का लॉन्ग और शॉर्ट का रेशियो 1.25 से ऊपर पहुंच गया है। इससे यह संकेत मिलता है कि भले ही एफआईआई निफ्टी फ्यूचर्स में नेट बायर्स बन चुके हैं, लेकिन लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो अभी ऊंचे स्तर पर नहीं पहुंचा है। अगर हम इतिहास को देखें तो यह रेशियो 3 तक पहुंच गया था। लॉन्ग का एवरेज रेशियो करीब 2 रहा है।

हमारा मानना है कि निफ्टी भले ही 17,700-17,800 के ट्रेंड लाइन रसिस्टेंस जोंस में पहुंच गया है, लेकिन बेंचमार्क के इस बाधा को पार कर लेने की मजबूत संभावना नजर आती है। ऐसे तीन शेयर हैं, जिनसे अगले 2-3 हफ्ते में अच्छी कमाई हो सकती है।

Exide Industries

इस शेयर को 150 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदा जा सकता है। इसका टारगेट प्राइस 182-195 रुपये है। अगले 2-3 हफ्तों में इस शेयर से 22 फीसदी मुनाफा हो सकता है। इसकी वजह यह है कि यह शेयर वीकली लाइन चार्ट पर डाउनवार्ट स्लोपिंग चैनल को तोड़ चुका है। यह ब्रेकआउट बढ़ते वॉल्यूम के साथ हुआ है।

Gujarat State Fertilizers & Chemicals

इस शेयर को 149 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदा जा सकता है। इसका टारगेट प्राइस 181-196 रुपये है। इस शेयर से 2-3 हफ्ते में 23 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद है। इस शेयर ने 22 जुलाई को डाउनवार्ट स्लोपिंग ट्रेंड लाइन रेस्सिटेंस को तोड़ दिया था। यह सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है।

Finolex Cable

यह शेयर 2 से 3 अवधि में 14 फीसदी रिटर्न दे सकता है। 410 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इसमें निवेश किया जा सकता है। इसका टारगेट प्राइस 475-499 रुपये है। यह शेयर डेली चार् पर हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स बनाता रहा है।

डिसक्लेमर: मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर व्यूज और इनवेस्टमेंट टिप्स इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट्स के होते हैं। इनका संबंध इस वेबसाइट और इसके मैनेजमेंट से नहीं होता है। मनीकंट्रोल की सलाह है कि यूजरर्स को निवेश के फैसले लेने से पहले इन्हें सर्टिफायड एक्सपर्ट्स से चेक कर लेना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।