Credit Cards

KKR ने Max Health में बेची अपनी 27% हिस्सेदारी, जुटाए 9,290 करोड़ रुपये

अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी केकेआर हॉस्पिटल चेन कंपनी मैक्स हेल्थकेयर में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है

अपडेटेड Aug 16, 2022 पर 10:15 AM
Story continues below Advertisement
अमेरिका की पीई कंपनी केकेआर ने एक्सचेंज पर ब्लॉक डील के जरिये इससे जुड़े सौदे किए हैं

KKR sells stake in Max Health : अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी केकेआर ने मंगलवार, 16 अगस्त को हॉस्पिटल चेन कंपनी मैक्स हेल्थकेयर में अपनी पूरी 27 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। इस सौदे के जरिये KKR ने 9,290 करोड़ रुपये जुटाए हैं। अमेरिका की पीई कंपनी ने एक्सचेंज पर ब्लॉक डील के जरिये इससे जुड़े सौदे किए हैं।

इस प्रकार इस डील के जरिये 26 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बिक्री हुई है। मनीकंट्रोल के अनुमान के मुताबिक, पीई कंपनी केकेआर ने हॉस्पिटल चेन में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

शुरुआती कमजोरी के बाद हरे निशान में आया शेयर


इससे पहले मंगलवार को Max Healthcare Institute के शेयर कमजोरी के साथ खुले। बीएसई पर सुबह शेयर लगभग 2 फीसदी फीसदी कमजोर होकर 353 रुपये पर खुले, लेकिन बाद में इसमें सुधार देखने को मिला। सुबह लगभग 10 बजे शेयर 2 फीसदी मजबूत होकर 369 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

Bajaj Group की इस कंपनी ने निवेशकों किया मालामाल, 7 साल में 7 गुना बढ़ी रकम

2018 में 80 रुपये की दर से खरीदे थे शेयर

केकेआर ने 2018 में 80 रुपये प्रति शेयर की दर से मुंबई की कंपनी रेडिएंट (Radiant) के साथ मैक्स हेल्थकेयर के शेयर खरीदे थे।

बीते साल जून में, केकेआर से जुड़ी एंटिटी कायक इनवेस्टमेंट्स (Kayak Investments) के पास मैक्स हेल्थकेयर के 45.63 फीसदी शेयर थे। 9 सितंबर, 2021 को कंपनी ने 2,956 करोड़ रुपये में 8.44 करोड़ शेयर बेच दिए थे। ये शेयर HDFC Mutual Fund, Veritas Funds Plc और SBI Mutual Fund आदि ने खरीदे थे।

Hot Stocks|Exide, GSFC, Finolex में निवेश से हो सकता है 14-23% प्रॉफिट

केकेआर से जुड़ी कंपनी ने मार्च, 2022 में अतिरिक्त 10 फीसदी हिस्सदारी बेची थी, जिससे उसे 3,300 करोड़ रुपये मिले थे। इस बार खरीदारों में SBI Mutual Fund, Pension Fund Global और Smaller Cap World Fund शामिल थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।