Bajaj Finserv Share : पिछले डेढ़-दो महीनों में बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तगड़ी रैली देखने को मिल रही है। बजाज फिनसर्व भी इन्हीं शेयरों में शामिल हैं, जो पिछड़े डेढ़ महीने से अपने इनवेस्टर्स को तगड़ी कमाई करा रहा है। यह शेयर पिछले लगभग 7 सप्ताह में 46 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। Bajaj Finserv निवेशकों के लिए कई साल से भरोसेमंद स्टॉक बना हुआ है। यह शेयर पिछले सात साल में लगभग सात गुना रिटर्न दे चुका है।
2.51 लाख करोड़ है वैल्यूएशन
सेंसेक्स 30 बेंचमार्क (Sensex 30 benchmark) में शामिल बजाज ग्रुप की इस कंपनी का बिजनेस लेंडिंग, एसेट मैनेजमेंट, वेल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस पर केंद्रित है।
बीते सप्ताह शुक्रवार को, बजाज फिनसर्व का शेयर 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ 15,770.35 रुपये पर बंद हुआ। यह 2.51 लाख करोड़ रुपये की वैल्यूएशन के साथ टॉप एनबीएफसी (NBFC) कंपनी है।
डेढ़ महीने में दिया 46 फीसदी रिटर्न
शेयर ने बीते साल अक्टूबर में बीएसई पर 19,319.95 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई छूआ था। हालांकि, शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के कारण 2022 की पहली छमाही के दौरान शेयर में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, जुलाई की शुरुआत से Bajaj Finserv के शेयरों में तगड़ी रैली देखने को मिल रही है। 1 जुलाई से अभी तक शेयर 46 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है।
सात साल में एक लाख बनाए आठ लाख
हालांकि, अगस्त, 2015 में शेयरों को खरीदने वालों को संभवतः बजाज फिनसर्व के मजबूत प्रदर्शन का सात साल के दौरान अच्छा फायदा मिला है।
सात साल पहले, 12 अगस्त 2015 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत 1,976.90 रुपये थी। इस साल 12 अगस्त तक शेयर लगभग 13,793.45 रुपये बढ़ चुका है। इस प्रकार पिछले सात साल में शेयर लगभग 700 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।
अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में अगस्त, 2015 में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो उसकी रकम बढ़कर लगभग 8 लाख रुपये हो जाती।