क्या आप शेयरों में निवेश से अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं, लेकिन बाजार के उतार-चढ़ाव से डरते हैं? अगर हां तो आपके लिए हाइब्रिड फंड्स में निवेश करना ठीक रहेगा। हाइब्रिड फंड की कई सब-कैटेगरी होती है। हम आपको कुछ एग्रेसिव हाईब्रिड फंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है। इन स्कीमों ने सिप से निवेश के पैसे को 15 साल में तीन गुना कर दिया है।
पहले हमारे लिए यह जान लेना ठीक रहेगा कि हाइब्रिड फंड किसे कहते हैं। हाइब्रिड फंड म्यू्चुअल फंड की ऐसी स्कीम है, जो शेयर और डेट (जैसे बॉन्ड) में पैसे लगाती है। हाइब्रिड फंड की एक सब-कैटेगरी है एग्रेसिव हाइब्रिड फंड। यह अपना 65 से 80 फीसदी पैसा शेयरों में लगाता है। बाकी पैसा डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाता है। इससे जुड़े टैक्स के नियम वही हैं, जो इक्विटी फंडों पर लागू होते हैं।
एग्रेसिव हाइब्रिड फंड अपना ज्यादा पैसा शेयरों में निवेश करता है, जिससे मार्केट में तेजी का फायदा इससे मिलता है। इसका रिस्क एडजस्टेड रिटर्न बेहतर होता है। जब मार्केट में गिरावट आती है तो डेट में इसका निवेश इसका रिटर्न ज्यादा घटने नहीं देता। इस तरह यह स्कीम लंबी अवधि में बैलेंस और बेहतर रिटर्न निवेशकों को देती है। हम आपको कुछ एग्रेसिव फंडों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने निफ्टी 50 से ज्यादा रिटर्न दिया है। इन फंडों ने 15 साल में सिप से किए गए निवेश के पैसे को तिगुना किया है।
इस फंड का नाम पहले Escorts Balanced Fund था। यह एग्रेसिव हाइब्रिड फंड कैटेगरी में टॉपर रहा है। Quant AMC ने Escorts AMC का अधिग्रहण किया था। जिसके बाद यह फंड Qunat के पास आ गया। उसके बाद से इसका रिटर्न शानदार रहा है। पिछले 15 साल में हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करने पर इनवेस्टर के पैसे को बढ़ाकर इसने 63 लाख रुपये कर दिया है। यह 15.4 फीसदी XIRR रिटर्न के बराबर है।
ICICI Prudential Equity & Debt Fund
इस फंड का नाम पहले ICICI Prudential Balanced Fund था। इस फंड ने लंबी अवधि में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह एग्रेसिव हाइब्रिड फंड कैटेगरी के बेहतरीन फंडों में शामिल है। पिछले 15 साल में हर महीने सिप से 10,000 रुपये के निवेश को इसने बढ़ाकर 62 लाख रुपये कर दिया है। यह 15.3 फीसदी XIRR रिटर्न है।
Canara Robeco Equity Hybrid Fund
इस फंड ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। इसका XIRR रिटर्न 15 साल में 13.5 फीसदी रहा है। इसने 15 साल में हर महीने 10,000 रुपये के हिसाब से किए गए 18 लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 53.6 लाख रुपये कर दिया है।