Get App

अगले साल मार्च तक Nifty में 18400 का स्तर मुमकिन, Axis Securities के 19 पसंदीदा शेयर बदल सकते हैं आपकी किस्मत

एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि नियर टर्म में बाजार सीमित दायरे में रह सकता है और मार्च 2023 तक निफ्टी 18400 का स्तर छू सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2022 पर 12:53 AM
अगले साल मार्च तक Nifty में 18400 का स्तर मुमकिन, Axis Securities के 19 पसंदीदा शेयर बदल सकते हैं आपकी किस्मत
एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि एफआईआई की बिकवाली के मोर्चे पर अब तक की सबसे बुरी स्थिति गुजर चुकी है

जुलाई में भारतीय बाजार में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। एफआईआई के पॉजिटिव होने, कमोडिटी कीमतों में कमी आने, यूएस फेड के रुख में नरमी और ठंडी पड़ती महंगाई के चलते बाजार सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। अगस्त महीने की शुरुआत भी पॉजिटिव नोट के साथ हुई है। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि नियर टर्म में बाजार सीमित दायरे में रह सकता है और मार्च 2023 तक निफ्टी 18400 का स्तर छू सकता है। बता दें कि हाल के दिनों में बाजार में एफआईआई की तरफ से फिर से खरीदारी लौटती दिखी है जिससे बाजार को बड़ी राहत मिली है। अगस्त महीने के शुरुआती 2 दिनों में एफआईआई ने 3100 करोड़ रुपये की खरीदारी की है ।

एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि एफआईआई की बिकवाली के मोर्चे पर अब तक की सबसे बुरी स्थिति गुजर चुकी है। अगस्त महीने में हमें FIIs की बिकवाली थमती नजर आएगी है। इसके संकेत हमें जुलाई 2022 से ही मिलने शुरु हो गए हैं।

गौरतलब है कि यूएस फेड द्वारा मौद्रिक नीतियों में नरमी के संकेत के बाद एफआईआई की बिकवाली घटी है। एक्सिस सिक्योरिटीज का यह भी कहना है कि मानसून में अच्छी प्रगति और अधिकांश कमोडिटी की कीमतों में गिरावट से कंपनियों के मार्जिन पर दबाव की आशंका कम हुई है। इसके अलावा सर्विसेज पीएमआई में अच्छी रिकवरी के बाद आने वाले महीनों में सर्विस सेक्टर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें