जुलाई में भारतीय बाजार में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। एफआईआई के पॉजिटिव होने, कमोडिटी कीमतों में कमी आने, यूएस फेड के रुख में नरमी और ठंडी पड़ती महंगाई के चलते बाजार सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। अगस्त महीने की शुरुआत भी पॉजिटिव नोट के साथ हुई है। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि नियर टर्म में बाजार सीमित दायरे में रह सकता है और मार्च 2023 तक निफ्टी 18400 का स्तर छू सकता है। बता दें कि हाल के दिनों में बाजार में एफआईआई की तरफ से फिर से खरीदारी लौटती दिखी है जिससे बाजार को बड़ी राहत मिली है। अगस्त महीने के शुरुआती 2 दिनों में एफआईआई ने 3100 करोड़ रुपये की खरीदारी की है ।