Get App

Multibagger Stocks: मोदी सरकार के 8 सालों में इन 5 शेयरों ने दिया 20500% तक रिटर्न

Multibagger Stocks: पिछले 8 सालों में नरेंद्र मोदी सरकार ने कई ऐसे कदम उठाए हैं जिनकी वजह से कारोबारी माहौल सुधरा है जिसका फायदा शेयरों को मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2022 पर 10:05 PM
Multibagger Stocks: मोदी सरकार के 8 सालों में इन 5 शेयरों ने दिया 20500% तक रिटर्न
Multibagger Stocks: इन कमाल के शेयरों में से क्या आपके पोर्टफोलियो में भी है कोई?

मोदी सरकार के अब तक के 8 साल के कार्यकाल में तमाम रिफार्म किए गए हैं। वर्तमान सरकार ने कई क्षेत्रों में आगे बढ़कर कदम उठाए हैं। लाइव मिंट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबक जीएसटी (GST),इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (Insolvency and Bankruptcy Code,रेरा (Real Estate Regulatory Authority),मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल जैसे कदमों से भारत के कारोबारी माहौल में बहुत बड़ा बदलाव आया है। जहां इन 8 सालों में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा उठाए गए इन कदमों से देश का कारोबारी माहौल सुधरा है वहीं शेयर बाजार ने भी पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तरफ से उठाए गए इन कदमों का स्वागत किया है।

यहां हम उन 5 टॉप शेयरों को सूची दे रहे हैं जिन्होंने मोदी सरकार के 8 वर्षों के दौरान शानदार रिटर्न दिया है-

तानला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms): लाइव मिंट में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि मोदी सरकार के इस 8 साल की अवधि में तानला प्लेटफॉर्म्स का शेयर करीब 6.60 रुपए से बढ़कर 1357.90 रुपए पर आ गया है। इस अवधि में ये शेयर करीब 20,500 फीसदी भागा है। कंपनी बैंकों के ग्राहकों के ट्रांजेक्शन से जुड़े संदेश भेजने की सुविधा देती है। पिछले 8 सालों में भारत में युवा पीढ़ी के लोगों द्वारा मोबाइल यूज करने में आई तेजी के बाद कंपनी के कारोबार में तेजी से वृद्धि हुई है। एंड्रॉइड और स्मार्टफोन के सस्ते होने से कंपनी के कारोबार में तेजी आई है।

बालाजी एमाइंस (Balaji Amines): यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक पिछले 8 साल की अवधि में 49.50 रुपए से बढ़कर 2990 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है जो करीब 5950 फीसदी की तेजी दर्शाता है। इस कंपनी को कोविड के बाद चाइनीज केमिकल कंपनियों, खासकर एमाइन उत्पादकों के बंद होने से फायदा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें