मोदी सरकार के अब तक के 8 साल के कार्यकाल में तमाम रिफार्म किए गए हैं। वर्तमान सरकार ने कई क्षेत्रों में आगे बढ़कर कदम उठाए हैं। लाइव मिंट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबक जीएसटी (GST),इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (Insolvency and Bankruptcy Code,रेरा (Real Estate Regulatory Authority),मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल जैसे कदमों से भारत के कारोबारी माहौल में बहुत बड़ा बदलाव आया है। जहां इन 8 सालों में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा उठाए गए इन कदमों से देश का कारोबारी माहौल सुधरा है वहीं शेयर बाजार ने भी पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तरफ से उठाए गए इन कदमों का स्वागत किया है।