निफ्टी में शॉर्ट टर्म में देखने को मिल सकता है एक पुलबैक, मेटल-कमोडिटी और शुगर शेयरों पर बनी रहे नजर

शॉर्ट टर्म में निफ्टी अब जब तक 16,800 के ऊपर बंद नहीं होता इसके दबाव में बने रहने की संभावना है.

अपडेटेड Mar 08, 2022 पर 11:09 AM
Story continues below Advertisement
शॉर्ट टर्म में मेटल, कमोडिटी ,शुगर और ऑयल एंड गैस में तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में इन सेक्टरों से संबंधित क्वालिटी शेयरों पर नजर बनाए रखें.

Vinay Rajani,HDFC SECURITIES

07 मार्च यानी कल के कारोबार में निफ्टी में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में निफ्टी 382.20 अंक यानी 2.35 फीसदी गिरकर 15,863.15 के स्तर पर बंद हुआ। वर्तमान में निफ्टी 18,604 के अपने ऑल टाइम हाई से करीब 15 फीसदी नीचे नजर आ रहा है। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स पहले से ही अपने शिखर से 23 फीसदी नीचे दिख रहा है।

निफ्टी डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम बना रहा है। यह 16703 पर स्थित अपने 200-day EMA के नीचे बना हुआ है । 24 फरवरी 2022 को निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 16,800 के मल्टीप्ल बॉटम सपोर्ट के नीचे चला गया। अब ऐसा लग रहा है कि 16,800 का इसका पिछला सपोर्ट ही ऊपर की तरफ इसके लिए रजिस्टेंस बन गया है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी अब जब तक 16,800 के ऊपर बंद नहीं होता इसके दबाव में बने रहने की संभावना है।


निफ्टी के लिए 15,400-15,500 पर सपोर्ट 

दूसरे टेक्निकल इंडिकेटर भी निफ्टी में कमजोरी बने रहने के संकेत दे रहे हैं। फिलहाल निफ्टी के लिए 15,400-15,500 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं इसके लिए ऊपर की तरफ 16,300 पर पहला रजिस्टेंस और 16,800 पर बड़ा रजिस्टेंस नजर आ रहा है। ऐसे में बाजार का पोजिशनल ट्रेन्ड बियरिश नजर आ रहा है लेकिन शॉर्ट टर्म में किसी पुलबैक की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। शॉर्ट टर्म में मेटल, कमोडिटी ,शुगर और ऑयल एंड गैस में तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में इन सेक्टरों से संबंधित क्वालिटी शेयरों पर नजर बनाए रखें और ट्रेडिंग स्टॉपलॉस लगाकर इनमें खरीदारी करें।

आज के 3 Buy कॉल जिनमें हो सकती है डबल डिजिट कमाई

NMDC: Buy | LTP: Rs 153 | इस स्टॉक में 145 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 170 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Balrampur Chini Mills: Buy | LTP: Rs 444 | इस स्टॉक में 420 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 480 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

रियल्टी स्टॉक्स में बाजार की यह गिरावट दे रही खरीदारी के अच्छे मौके, Jefferies के टॉप पिक्स जो चमका सकते है आपकी किस्मत

MTAR Technologies: Buy | LTP: Rs 1,881 | इस स्टॉक में 1,800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,100 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।