Adani Enterprises Shares : अडानी एंटरप्राइजेस का शेयर सोमवार, 07 नवंबर को बीएसई पर इंट्राडे में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 3,998 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका नया रिकॉर्ड हाई है। इस प्रकार शेयर में लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिली है और इस दौरान शेयर 20 फीसदी चढ़ चुका है।
दोपहर 1.50 शेयर 3.32 फीसदी मजबूत होकर 3,960.55 रुपये पर बना हुआ है। उसकी मार्केट वैल्यू लगभग 4.52 लाख करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, इतनी मार्केट वैल्यू पर अडानी एंटरप्राइजेस भारत की 9वीं बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है।
आज की रैली के साथ Adani Enterprises ने मार्केट कैप के मामले में एफएमसीजी कंपनी आईटीसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (HDFC) को पीछे छोड़ दिया है।
सितंबर तिमाही में पेश किए अच्छे नतीजे
सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान अडानी एंटरप्राइजेस का नेट प्रॉफिट दोगुने से ज्यादा बढ़कर 460.94 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 212.41 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू लगभग तीन गुना होकर 38,175.23 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, जुलाई-सितंबर, 2021 में यह आंकड़ा 13,218 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का एबिटडा सालाना आधार पर 69 फीसदी बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये हो गया।
वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) ने अडानी एंटरप्राइजेस के लिए ‘खरीद’ की सलाह के साथ 4,310 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि विशेषकर यूरोप में जिओपॉलिटिकल हालात तेजी से बदल रहे हैं, जिससे ग्रीन एनर्जी सोर्सेज के लिए संभावनाएं बढ़ गई हैं। शेयर की रिरेटिंग की एक वजह एयरपोर्ट बिजनेस में एक स्ट्रैटजिक इनवेस्टर को शेयरों की बिक्री और उसकी लिस्टिंग के लिए टाइमलाइन का ऐलान रहा है।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।