Credit Cards

लंबे वीकेंड के बाद सोमवार को बाजार खुलने पर क्या स्टॉक मार्केट पर दिखेगा दबाव? जानें एक्सपर्ट्स की राय

निफ्टी में गिरावट पर ये 17,250 के स्तर तक जा सकता है जबकि उछाल आने पर 17,650-17,750 के जोन में इसे रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

अपडेटेड Apr 15, 2022 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों पर Infosys और HDFC BANK के नतीजों का असर दिखने की संभावना है

भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क एनएसई निफ्टी50 इंडेक्स बुधवार को 0.31% गिरकर 17,475.65 पर बंद हुआ। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.41% गिरकर 58,338.93 पर बंद हुआ। 10 साल का बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड 7.2148% पर बंद हुआ जबकि रुपया डॉलर के मुकाबले 76.1750 पर बंद हुआ। वहीं सार्वजनिक अवकाश के कारण गुरुवार और शुक्रवार को बीएसई और एनएसई दोनों कारोबार के लिए बंद रहे।

अब अगले सोमवार को मार्केट खुलने पर भारतीय शेयर बाजारों पर दबाव रहने की संभावना है। दूसरी तरफ वॉल स्ट्रीट से नकारात्मक बढ़त के बाद आज ज्यादातर एशियाई बाजार लाल निशान में रहे। बढ़ती मुद्रास्फीति, यूक्रेन-रूस युद्ध ने कोविड -19 महामारी से वैश्विक आर्थिक रिकवरी की अनिश्चितता को बढ़ाया। वहीं आज यूरोपीय और अमेरिकी शेयर बाजार बंद हैं।

Religare Broking के अजीत मिश्रा ने कहा “भारतीय बाजारों पर सोमवार यानी 18 अप्रैल को दो प्रमुख कंपनियों यानी इंफोसिस (Infosys)और एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के नतीजों का असर दिखेगा। इसके अलावा वैश्विक मोर्चे पर कोई भी बड़ा डेवलपमेंट भी रुझानों को प्रभावित करेगा। निफ्टी फिलहाल 17,400 के आसपास डेली चार्ट पर 20 EMA का बचाव कर रहा है। यदि ये यहां से टूटता है तो इसमें 17,250 के जोन भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं इसमें रिबाउंड की बात करें तो 17,650-17,750 का जोन तत्कालिक रेजिस्टेंस बना हुआ है।"


डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की अटकलों पर इंडियन रेलवे ने दिया जवाब

एचडीएफसी बैंक शनिवार (16 अप्रैल 2022) को अपने नतीजे जारी करेगा। इंफोसिस ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजे घोषित किये थे। इसके सेल्स के आंकड़ों ने विश्लेषकों के अनुमानों को पीछे छोड़ दिया।

Samco Securities के येशा शाह ने कहा “वीकली चार्ट पर इंडेक्स ने एक ईवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो मंदी का संकेत देता है। अक्टूबर 2021 के हाई के बाद बेंचमार्क इंडेक्स पर लोअर टॉप लोअर बॉटम पैटर्न बन रहा है। ब्रॉडर इंडेक्सेस में भी एक समान ट्रेंड दिख रहा है। बाजार का ओवरऑल स्ट्रक्चर बेयरिश होता हुआ नजर आ रहा है। निफ्टी में 17,450 के स्तर से नीचे गिरावट आने पर ये 16,900 जोन में फिर से जा सकता है। इस प्रकार ट्रेडर्स को अगले हफ्ते में मामूली रूप से बेयरिश आउटलुक बनाए रखना चाहिए। दूसरी तरफ 17,850 के रेजिस्टेंस लेवल से ऊपर की चाल दिखने पर बेयरिश आउटलुक खतम होता नजर आ सकता है।

मिंट में छपी खबर के मुताबिक अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के सेंट्रल बैंकों ने कीमतों को नियंत्रित करने के लिए ब्याज दरें बढ़ानी शुरू कर दी है। इसके अलावा रूस-युक्रेन संकट पर बाजार की निगाहें बनी हुई हैं क्योंकि रूस वैश्विक रूप से तेल और गैस का बड़ा सप्लायर है। इसके अलावा अनाज सेक्टर से जुड़े कारोबार में भी रूस और युक्रेन बड़े खिलाड़ी हैं।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।