सोमवार 29 अगस्त 2022 को संपन्न हुई रिलायंस की 45वीं एजीएम कई मायनों में महत्वपूर्ण रही। RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी में नए लीडरशिप प्लान का एलान किया। इसके साथ ही कैसे 5G देश और JIO दोनों की ताकत बनेगा ये भी बताया। आकाश अंबानी को JIO की कमान देने के बाद अब ईशा अंबानी को रिटेल कारोबार की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अनंत अंबानी को न्यू एनर्जी में बड़ा रोल मिला है। मुकेश अंबानी ने बताया कि RIL का 2027 तक मार्केटकैप बढ़ाकर दोगुना करने का लक्ष्य है। इसके अलावा 5G को लागू करने के लिए कंपनी 2 लाख करोड़ का निवेश करने जा रही है।
मुकेश अंबानी ने ऐलान किया की जियो दिवाली पर देश के चार मेट्रो में अपनी 5G सर्विस शुरु कर देगी। और अगले साल दिसंबर तक पूरे देश में 5G का रोल आउट हो जाएगा। इसके अलावा रिटेल में कंपनी नया FMCG कारोबार लॉन्च करेंगे। कंपनी O2C, अपस्ट्रीम कारोबार में 5 साल में 75000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। मुकेश अंबानी ने ये भी बताया कि कंपनी ने 2026 तक 20 GW Cell & Module क्षमता का लक्ष्य रखा है।
कल RIL की AGM और कंपनी के चेयरमैन द्वारा किये गये ऐलानों के बाद आज देश और विदेश के दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने न्यू एनर्जी, रिटेल और JIO की ग्रोथ पर भरोसा जताया है। ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनी के स्टॉक पर बुलिश नजरिया बनाये हुए हैं। जानते हैं कि दिग्गज ब्रोकरेजेज ने क्या दी रेटिंग और कितना तय किया टारगेट प्राइस-
Brokerage Reports On RIL AGM
GS ने RIL पर निवेश राय देते हुए इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 3,225 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
CLSA ने RIL पर निवेश राय देते हुए इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 3,180 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
UBS ने RIL पर निवेश राय देते हुए इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 3,150 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
JP MORGAN की RIL पर निवेश राय
JP MORGAN ने RIL पर निवेश राय देते हुए इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 3065 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
JEFFERIES की RIL पर निवेश राय
JEFFERIES ने RIL पर निवेश राय देते हुए इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 2,980 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
CITI ने RIL पर निवेश राय देते हुए इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 2,810 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)