बाजार की हालिया रैली काफी चमक रही है। इस रैली में स्मॉलकैप शेयर लॉर्ज कैप की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए है। जो इस बात का संकेत है कि निवेशकों को छोटी कंपनियों में ग्रोथ की संभावना नजर आ रही हैं। 20 जून 2022 को मार्केट के बॉटम छुने के बाद बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 18 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 13 फीसदी और बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 16 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।