Get App

छोटे पैकेट बड़े धमाके वाले शेयर आगे कर सकते हैं कमाल, इनसे ना चूके नजर

कुछ एनालिस्ट ऐसे है जो स्मॉलकैप सेक्टर को लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे है और इस सेक्टर में अब तक आ चुकी जोरदार तेजी के बाद चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाने की सलाह दे रहे है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 3:33 PM
छोटे पैकेट  बड़े धमाके वाले  शेयर आगे कर सकते हैं कमाल, इनसे ना चूके नजर
विनोद नायर का मानना हैकि पैकेजिंग सेक्टर के वैल्यूएशन काफी महंगे नजर आ रहे है इसलिए इनसे दूर रहें।

बाजार की हालिया रैली काफी चमक रही है। इस रैली में स्मॉलकैप शेयर लॉर्ज कैप की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए है। जो इस बात का संकेत है कि निवेशकों को छोटी कंपनियों में ग्रोथ की संभावना नजर आ रही हैं। 20 जून 2022 को मार्केट के बॉटम छुने के बाद बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 18 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 13 फीसदी और बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 16 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

आंकड़ों को देखें तो यह बात निकलकर आती है कि यह आउटपरफॉर्मेंस किसी एक सेक्टर तक सीमित नहीं है। बल्कि इसमें तमाम इंडस्ट्रीज से जुड़े स्टॉक शामिल हैं। यह आउटपरफॉर्मर ऑटो एंसिलरी, कैपिटल गुड्स, केमिकल, कंस्ट्रक्शन मटेरियल, रियल्टी , आईटी और हेल्थकेयर जैसे सभी सेक्टरों से निकल कर आए हैं। इन सेक्टरों के स्टॉक्स को इकोनॉमिक गतिविधियों में आई रिकवरी और उनके कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान से मिला है।

उदाहरण के लिए मोतीलाल ओसवाल के एक एनालिसिस में कहा गया है कि 49 केमिकल कंपनियों ने वित्त वर्ष 2022-24 के लिए 23200 करोड़ रुपये के कुल कैपेक्स का ऐलान किया है। तमाम लोगों का मानना है कि इस भारी कैपेक्स के चलते केमिकल सेक्टरों में अच्छी खासी वैल्यू क्रिएट होगी।

इसी तरह बिल्डिंग मटेरियल, इंफ्रास्ट्रक्चर , रियल्टी सेक्टर में तेज ग्रोथ के चलते अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है। रियल्टी सेक्टर में रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिल रही है। जिसके चलते इनसे जुड़ी दूसरी इंडस्ट्रीज को भी फायदा हो रहा है। इसके अलावा सरकार की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर को दिए जाने वाले पुश को भी बिल्डिंग मटेरियल, इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी को फायदा हो रहा है। कुछ एनालिस्ट का मानना है कि स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का यह ट्रेंड आगे भी कायम रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें