Credit Cards

एंकरबुक का लॉक इन पीरियड हुआ खत्म, Paytm के शेयरों ने लगाया 11% का गोता

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के मालिकाना हक वाली One97 Communications के शेयरों में आज इंट्राडे में 11 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है।

अपडेटेड Dec 15, 2021 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement
आज के कारोबार में यह स्टॉक बीएसई पर 1,297.70 रुपये का इंट्राडे लो तक पहुंच गया जो 1,271.25 रुपये के इसके ऑल लाइम के लो बहुत करीब है।

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के मालिकाना हक वाली One97 Communications के शेयरों में आज इंट्राडे में 11 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि आज ही एंकरबुक की 30 दिन की लॉक इन पीरियड की समाप्ति हुई है।

आज के कारोबार में यह स्टॉक बीएसई पर 1,297.70 रुपये का इंट्राडे लो तक पहुंच गया जो 1,271.25 रुपये के इसके ऑल लाइम के लो बहुत करीब है।

15 दिसंबर यानी आज के कारोबार में इस स्टॉक के वॉल्यूम में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली। एनएसई और बीएसई पर इसने 57 लाख शेयरों का कारोबार होता नजर आया जो 14 लाख शेयरों के इसके 1 हफ्ते के औसत का चार गुणा है।


आज के टॉप इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Edelweiss Alternative Research की रिपोर्ट के मुताबिक पेटीएम में एंकर के बकाया शेयर का प्रतिशत 5.9 फीसदी यानी लगभग 3.83 करोड़ शेयर है। 2021 में अक्टूबर तक पब्लिक के बीच कंपनी के करीब 76 फीसदी शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध थे। एंकर लॉक-इन ओपनिंग डेट यानी आज इस शेयर में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आम तौर पर यह भी देखने को मिला है कि एंकर लॉक इन पीरियड खत्म होने के बाद कुछ दिन नई लिस्टेड कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखने को मिलता है।

गौरतलब है कि बाजार में पेटीएम की लिस्टिंग काफी निराशाजनक रही थी। यह स्टॉक 2150 रुपये के अपने इश्यू प्राइस से 9 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था और शुरुआती 2 कारोबारी दिनों में इसका करीब 40 फीसदी मार्केट कैप साफ हो गया था। यह शेयर अभी भी अपने इश्यू प्राइस से नीचे नजर आ रहा है। हालांकि नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में इसमें कुछ रिकवरी देखने को मिली और इसने 1,961.05 रुपये का हाई छुआ।

पिछले महीने इस शेयर में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अभी भी यह अपनी लिस्टिंग प्राइस से 13 फीसदी से ज्यादा नीचे नजर आ रहा है। बाजार जानकार इसके वैल्यूएशन , बिजनेस मॉडल और मुनाफे के स्थिति को लेकर चिंतित नजर आ रहा है।

फिलहाल 11 बजे के आसपास यह शेयर एनएसई पर 98.25 रुपये यानी (-6.57%) की गिरावट के साथ 1394.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई पर यह शेयर 102.35 रुपये यानी (-6.84%) टूटकर 1394.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।